सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Elephant destroyed house, family saved their lives by hiding in room, villagers forced to stay awake at night

गांव में हाथियों का आतंक: मकान तोड़ा, कमरे में दुबककर परिवार ने बचाई जान, रतजग्गा करने को मजबूर ग्रामीण

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अमन कोशले Updated Sat, 13 Sep 2025 10:52 AM IST
विज्ञापन
सार

हाथियों ने गयामाड़ा निवासी अमृतलाल मंझवार के कच्चे मकान को तोड़ दिया। रात के समय ग्रामीण परिवार समेत घर में सो रहा था। हाथियों की आहट सुनकर एक कमरे में छिपकर परिवार ने अपनी जान बचाई। हाथियों का झुंड काफी देर तक आसपास ही घूमता रहा।

Elephant destroyed house, family saved their lives by hiding in room, villagers forced to stay awake at night
हाथियों ने गांव में मचाया उत्पात - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल कटघोरा में अभी 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। इनमें 66 हाथी केंदई रेंज में ही घूम रहे हैं। हाथियों ने गयामाड़ा गांव में ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल सड़क किनारे धान की फसल को खाता रहा। हाथी को जंगल की ओर भागने ग्रामीण शोर मचाते रहे। केंदई रेंज के मोरगा सर्किल में 12 से अधिक हाथी घूम रहे हैं।  
loader
Trending Videos




हाथियों ने गयामाड़ा निवासी अमृतलाल मंझवार के कच्चे मकान को तोड़ दिया। रात के समय ग्रामीण परिवार समेत घर में सो रहा था। हाथियों की आहट सुनकर एक कमरे में छिपकर परिवार ने अपनी जान बचाई। हाथियों का झुंड काफी देर तक आसपास ही घूमता रहा। हाथियों ने घर में रखा धान भी खा गए। वन विभाग को सूचना देने पर हाथी मित्र दल ने जंगल की ओर भगाया। इसके बाद ग्रामीण ने राहत की सांस ली। सूरजपुर से 12 हाथी पिछले सप्ताह ही पहुंचे हैं। हाथियों का दूसरा झुंड लालपुर और कोरबी क्षेत्र में भी घूम रहा है। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल हाथी तनेरा घाट के पास धान की फसल को खाता रहा। शोर मचाने पर वह जंगल की ओर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ग्रामीणों की माने तो हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है जहां उन्हें रतजग्गा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण डर के साए में सो रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है इसके अलावा गांव के आसपास ही विसरण करते नजर आ रहे हैं ऐसे में उन्हें कई प्रकार की परेशानी हो रही है ना खेती कर पा रहे है। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी है जहां हाथी उनके साथ नजर आ रहा है ऐसे में हाथी ज्यादा आक्रोशित होते है।

वन विभाग के टीम लगातार हाथियों पर नजर रखी हुई है वही हाथियों के पास जाने रोका जा रहा है आसपास गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। वन विभाग नुकसान हुए किसानों का सर्वे कर रही है और जो नियम में होता है उसे कार्यवाही में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed