{"_id":"68c551ac165eaac3e20f08f1","slug":"the-fourth-accused-who-escaped-from-the-district-jail-by-jumping-25-feet-wall-was-also-caught-in-korba-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba: जिला जेल से 25 फीट दीवार फांदकर फरार चौथा आरोपी भी पकड़ा गया, तीन पहले ही आ चुके थे गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: जिला जेल से 25 फीट दीवार फांदकर फरार चौथा आरोपी भी पकड़ा गया, तीन पहले ही आ चुके थे गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 13 Sep 2025 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने रायगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित हाटी जंगल से गिरफ्तार किया। इससे पहले आरोपी बनारस भाग गया था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और विशेष टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिला जेल से दो अगस्त को पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के चार आरोपी 25 फीट ऊँची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था और आरोपियों की तलाश में पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी और अब चौथा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय आरोपी चंद्रशेखर राठिया को पुलिस ने रायगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित हाटी जंगल से गिरफ्तार किया। इससे पहले आरोपी बनारस भाग गया था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और विशेष टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
इससे पहले फरार आरोपी दशरथ सिदार (19), राजा कंवर (22) और सरना सिंकु (26) को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। रायगढ़ से पकड़े गए आरोपी राजा कंवर की गर्लफ्रेंड की भी गिरफ्तारी हुई थी, क्योंकि उसने आरोपी की मदद की थी। वहीं तीसरे आरोपी को कोरबा के कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया था।
जेल से भागते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चारों आरोपी तार फेंककर उसका सहारा लेते हुए दीवार फांदते दिखे थे। उस समय जेल की बिजली सप्लाई बंद थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल हुए थे। इस लापरवाही को देखते हुए सहायक जेल अधीक्षक और तीन प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने फरार आरोपियों की सूचना देने वालों को 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय आरोपी चंद्रशेखर राठिया को पुलिस ने रायगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित हाटी जंगल से गिरफ्तार किया। इससे पहले आरोपी बनारस भाग गया था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और विशेष टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले फरार आरोपी दशरथ सिदार (19), राजा कंवर (22) और सरना सिंकु (26) को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था। रायगढ़ से पकड़े गए आरोपी राजा कंवर की गर्लफ्रेंड की भी गिरफ्तारी हुई थी, क्योंकि उसने आरोपी की मदद की थी। वहीं तीसरे आरोपी को कोरबा के कोतवाली क्षेत्र से पकड़ा गया था।
जेल से भागते हुए आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें चारों आरोपी तार फेंककर उसका सहारा लेते हुए दीवार फांदते दिखे थे। उस समय जेल की बिजली सप्लाई बंद थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल हुए थे। इस लापरवाही को देखते हुए सहायक जेल अधीक्षक और तीन प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने फरार आरोपियों की सूचना देने वालों को 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।