सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   3 newborns died in one day: fetus thrown under bridge, minor and unmarried girl gave birth to baby in korba

एक दिन में 3 नवजात की मौत: पुल के नीचे फेंका भ्रूण, नाबालिग और अविवाहित युवती ने अस्पताल में दिया शिशु को जन्म

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अमन कोशले Updated Fri, 12 Sep 2025 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही दिन तीन अलग-अलग घटनाओं में नवजात शिशुओं की मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

3 newborns died in one day: fetus thrown under bridge, minor and unmarried girl gave birth to baby in korba
एक दिन में तीन नवजात की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही दिन तीन अलग-अलग घटनाओं में नवजात शिशुओं की मौत ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इन दर्दनाक घटनाओं ने न केवल पुलिस-प्रशासन को अलर्ट कर दिया है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
loader
Trending Videos


पहली घटना- भ्रूण पुल के नीचे मिला
कोतवाली थाना अंतर्गत हसदेव पुल के पास एक थैली में नवजात भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में उसी स्थान से एक डायग्नोसिस सेंटर की थैली भी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच में जुटी हुई है। वार्ड नंबर 2 के पार्षद ईश्वर पटेल ने बताया कि इस क्षेत्र में भ्रूण मिलने की यह तीसरी घटना है, जिससे बस्तीवासियों में भारी आक्रोश है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी घटना- नाबालिग ने दिया जन्म, नवजात की मौत
टीपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इस मामले ने नर्सिंग एक्ट के उल्लंघन और निजी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है।

तीसरी घटना- अविवाहित युवती का दर्दनाक सच
मोरगा चौकी क्षेत्र की एक अविवाहित युवती, जो कोरबा में कोचिंग की तैयारी के लिए रह रही थी। उसने जिला अस्पताल में शिशु को जन्म दिया। लेकिन नवजात ने जन्म के तुरंत बाद दम तोड़ दिया। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया, जिसके कारण वह गर्भवती हुई।

इन तीनों घटनाओं ने शहर में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। एक ओर नवजात शिशुओं की मौतें स्वास्थ्य व्यवस्था और समाज की संवेदनहीनता को उजागर करती हैं। वहीं नाबालिग और अविवाहित लड़कियों से जुड़े मामले कानून और सुरक्षा तंत्र की पोल खोलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed