सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Lightning struck a couple working in the field, husband died, pregnant wife critical in Korba

शादी के एक साल बाद दर्दनाक हादसा: खेत पर काम कर रहे दंपति पर गिरी बिजली, पति की मौत, गर्भवती पत्नी गंभीर

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अमन कोशले Updated Sat, 13 Sep 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रवीण और कीर्ति दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान एक भीषण आकाशीय बिजली उन दोनों पर गिरी, जिससे वे पूरी तरह से झुलस गए।

Lightning struck a couple working in the field, husband died, pregnant wife critical in Korba
खेत पर काम कर रहे दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। हरदी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक दंपति पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पति की मौत हो गई। वहीं पांच महीने की गर्भवती पत्नी की हालत गंभीर है। दम्पति की शादी को महज एक साल हुई थी।
loader
Trending Videos


यह हादसा ग्राम उतरता में लौतना पारा बस्ती में दोपहर के समय हुआ। प्रवीण और कीर्ति दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान एक भीषण आकाशीय बिजली उन दोनों पर गिरी, जिससे वे पूरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में पति प्रवीण कुमार मरावी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति मरावी (22) गंभीर रूप से घायल हो गईं। कीर्ति पांच माह की गर्भवती हैं और यह दुखद घटना उनकी शादी के महज एक साल बाद हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बिजली गिरने के बाद प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में लगभग एक घंटे तक बेहोश रहीं। जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने तुरंत अपने ससुर को फोन करके घटना की जानकारी दी। फोन कॉल के बाद, ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को संभाला और तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रवीण कुमार मरावी को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी कीर्ति का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतक के परिजन संजय कुमार ने बताया कि प्रवीण और कीर्ति शादी के बाद घर में खुशी का माहौल था और नन्हे मेहमान का इंतजार था। दोनों बेहद खुश थे और घर का काम करने के बाद खेत किसानी भी करते, लेकिन इस घटना के बाद मातम छा गया है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस घटना के बाद से पूरे गाँव में शोक का माहौल है। प्रवीण के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, खासकर कीर्ति के लिए, जिन्होंने शादी के एक साल के भीतर ही अपने जीवनसाथी को खो दिया। यह घटना प्राकृतिक आपदा की भयावहता को दर्शाती है, जिससे एक खुशहाल परिवार क्षण भर में बिखर गया। इस दुखद घटना पर स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed