{"_id":"68b99294beb9b3c40b0ae015","slug":"congress-held-rally-against-state-government-over-shortage-of-fertilizers-in-raigarh-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली रैली, जमकर की नारेबाजी, बैरिकेडिंग तोड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निकाली रैली, जमकर की नारेबाजी, बैरिकेडिंग तोड़ी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 04 Sep 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर किसान परेशान हैं। बार-बार शिकायत और आंदोलन करने के बावजूद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। धान की रोपाई का समय होने के बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है।

खाद की कमी को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर गुरुवार को खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक बार फिर से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पांच दिवस के भीतर खाद आपूर्ति और खाद वितरण प्रणाली को सुरक्षित करने और किसानों को शत-प्रतिशत खाद उपलब्ध कराने मांग की गई।

Trending Videos
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, रायगढ़ जिले में खाद की कमी को लेकर किसान परेशान हैं। बार-बार शिकायत और आंदोलन करने के बावजूद भी उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। धान की रोपाई का समय होने के बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। इसी समस्या को लेकर आज पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के नेतृत्व में रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीएम प्रवीण तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खाद वितरण में पक्षपात के आरोप
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने मदनपुर कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि वे कई बार सहकारी समितियों और कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। इस दौरान किसानों ने भाजपा नेता और अधिकारियों के इशारे पर खाद वितरण में पक्षपात का भी आरोप लगाया।
बैरिकेट्स तोड़कर अंदर घुसे कांग्रेसी
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तहसील कार्यालय के गेट पर बैरिकेडिंग की थी। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए तहसील ऑफिस के अंदर दाखिल हो गए, इसके बाद कार्यालय के सामने बैठकर काफी देर तक जमकर नारेबाजी करते रहे। साथ ही पांच दिवस के अंदर खाद आपूर्ति और खाद वितरण प्रणाली को सुरक्षित करने और किसानों को शत प्रतिशत खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।
किसानों को कमजोर कर रही सरकार
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझ कर किसानों को कमजोर कर रही है। पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी भाजपा की सरकार है लेकिन वहां खाद की कोई कमी नहीं है, फिर छत्तीसगढ़ में क्यों? भाजपा सरकार चाहती है कि प्रदेश के किसानों की धान की उपज कम हो ताकि उन्हें कम से कम धान खरीदी करनी पड़े।
छोटे और गरीब किसान भटक रहे
खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि खरसिया विधानसभा के हालाहुली, तुरेकेला, बानीपथर और आसपास के इलाकों में समिति प्रबंधक खाद वितरण में मनमानी कर रहे हैं। बड़े किसानों को आसानी से खाद मिल जाती है, जबकि छोटे और गरीब किसान भटकते रहते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह संकट जान बूझकर पैदा किया जा रहा है।
जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा: एसडीएम
खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि खाद की आपूर्ति को लेकर दिक्कतें हैं, लेकिन सरकार जल्द ही इसका समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं, प्रशासन ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है और बातचीत के माध्यम से समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है।