{"_id":"681c656a955c19fb210b3b22","slug":"two-deaths-in-raigarh-cause-a-stir-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में दो मौतों से हड़कंप: करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरे ने फांसी लगाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में दो मौतों से हड़कंप: करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरे ने फांसी लगाकर दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। जहां एक तरफ करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पहली घटना में जहां तेंदुपत्ता तोड़ने गए युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में अज्ञात कारणों ने युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेंगारी की है। जहां पीलाम्बर राठिया आज सुबह तेंदु पत्ता तोड़ने के लिये भलवाही पथरा जंगल गया हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पीलाम्बर जिस पेड़ पर चढ़कर तेंदुपत्ता तोड़ रहा था। उसी पेड के ही बगल से 11केवी का तार गुजरा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से वह जमीन में गिर गया। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच में ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह की दूसरी घटना भी घरघोड़ा थाना क्षेत्र की ही है। जहां कुडूमकेला निवासी कुलदीप बंजारा पिता देव सिंह बंजारा 20 साल की फांसी पर लटकती लाश मिलने से जहां पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि बीती शाम को युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर के कमरे में फांसी लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल, दोनों ही मामलों में घरघोड़ा पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।