सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Two people died in a fire at Rewari Fire in Chemical Canter

Haryana: केमिकल से भरे कैंटर में लगी आग, चपेट में आई क्रेटा कार, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 16 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार

रेवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां केमिकल से भरे कैंटर में आग लग गई और उसने पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। डिटेल में पढ़ें खबर...

Two people died in a fire at Rewari Fire in Chemical Canter
रेवाड़ी में जिंदा जलने से दो लोगों की मौत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बनीपुर चौक पर रात करीब एक बजे केमिकल से भरे कैंटर में आग लगने की वजह से पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। गाजियाबाद से खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे चार व्यापारी कार सहित हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद केमिकल से भरे कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कैंटर में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज की वजह से आग लगी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 
loader
Trending Videos


जिंदा जल गए दो लोग

व्यापारी क्रेटा कार से गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था। जैसे ही वे बनीपुर चौक के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटर से उठी आग की लपटें पीछे आ रही कार तक पहुंच गईं। कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैंटर चालक मौके से फरार 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना डरावना था कि कुछ ही मिनटों में कैंटर और कार दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए। राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के दिलशान गार्डन निवासी संजीव अग्रवाल उम्र 41 साल और पंचवटी निवासी अंशु मित्तल उम्र 40 साल के तौर पर हुई है।



ये भी पढ़ें: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट: कार की टक्कर के बाद बस से टकराया कैंटर, वाहनों के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed