{"_id":"68c868bcb4a478e75c0f570b","slug":"cm-flying-team-inspected-9-overloaded-vehicles-imposed-fine-of-rs-597-lakh-rewari-news-c-198-1-rew1001-225754-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने की 9 ओवरलोड वाहनों की जांच, 5.97 लाख लगाया जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सीएम फ्लाइंग की टीम ने की 9 ओवरलोड वाहनों की जांच, 5.97 लाख लगाया जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 26कार्रवाई करते सीएम फ्लाइंग व आरटीए की टीम। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने एनएच 71 और एनएच 48 पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर जांच की। इस दौरान 9 ओवरलोड वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 5.97 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात नियमों का पालन करवाना और अवैध ओवरलोडिंग से होने वाले नुकसान को रोकना था।
सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सत्येेंद्र कुमार एवं आरटीए के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में आरटीए विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल 5,97,000 रुपये का चालान किया गया। सभी ओवरलोड वाहनों को तुरंत धारूहेड़ा पार्किंग और थाना रोहड़ाई में इम्पाउंड किया गया।
जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है और आम लोगों के लिए यह गंभीर खतरा है। इसलिए विभाग द्वारा इस तरह की नियमित चेकिंग अभियान जारी रखी जाएगी।
अभियान के दौरान कुल 9 वाहनों का चालान किया गया और इनके ड्राइवरों को भी चेतावनी दी गई। निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विभाग आम जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी नियमों का पालन करें और ओवरलोड वाहनों का सहयोग न करें। इस अभियान के माध्यम से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया बल्कि अवैध ओवरलोडिंग को भी रोकने में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

Trending Videos
अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात नियमों का पालन करवाना और अवैध ओवरलोडिंग से होने वाले नुकसान को रोकना था।
सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक सत्येेंद्र कुमार एवं आरटीए के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में आरटीए विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कुल 5,97,000 रुपये का चालान किया गया। सभी ओवरलोड वाहनों को तुरंत धारूहेड़ा पार्किंग और थाना रोहड़ाई में इम्पाउंड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है और आम लोगों के लिए यह गंभीर खतरा है। इसलिए विभाग द्वारा इस तरह की नियमित चेकिंग अभियान जारी रखी जाएगी।
अभियान के दौरान कुल 9 वाहनों का चालान किया गया और इनके ड्राइवरों को भी चेतावनी दी गई। निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विभाग आम जनता को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी नियमों का पालन करें और ओवरलोड वाहनों का सहयोग न करें। इस अभियान के माध्यम से न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया बल्कि अवैध ओवरलोडिंग को भी रोकने में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।