सब्सक्राइब करें

Live

MSME For Bharat Live: कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा बोले- 30 प्रतिशत जीडीपी का हिस्सा एमएसएमई से आता है

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 16 Sep 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

SME For Bharat Live News in Hindi: नोएडा शहर में उद्योग जगत की जानी-मानीं हस्तियों का महाकुंभ जारी है।अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उद्यमी सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल में उद्योग जगत की चुनौतियों और विकास पर उद्यमी चर्चा कर रहे हैं।

MSME For Bharat Live Updates Manthan Organized in Noida Today News in Hindi
सांसद महेश शर्मा - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:06 PM, 16-Sep-2025
कार्यक्रम में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला भी बोले
नोएडा में चल रहे एमएसएमई फॉर भारत कॉन्कलेव में एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने कहा कि पुलिस हर उद्यमी की सुरक्षा को तत्पर से लेती है। 
01:43 PM, 16-Sep-2025
सीईओ ने कहा कि हम चाहते हैं, जहां पर इंडस्ट्री है। उसके आस-पास ही कर्मचारी से लेकर सीईओ तक रहें। न्यू नोएडा में जो उद्यमी इंडस्ट्री लगायेंगे, जो कर्मचारी काम करने को आएंगे। इनके रहने की जरूरत को पूरा किया जाएगा।

01:38 PM, 16-Sep-2025
प्राधिकरण हर समय तैयार: सीईओ डॉक्टर लोकेश एम
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने मंच से कहा कि नोएडा के उद्यमियों की शिकायत व समस्या निस्तारण को प्राधिकरण हर समय तैयार है। अगर किसी उद्यमी की कोई शिकायत या समस्या है तो वो पत्र देने के साथ ही मुझसे व्यक्तिगत मिल सकता है। मैं ह्वाट्सऐप पर अगर किसी उद्यमी की शिकायत पाता हूं तो जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर भेजता हूं।  देश के दूसरे औद्योगिक शहरों की तुलना में नोएडा अलग है। यह सिर्फ औद्योगिक शहर नहीं है। आवासीय व वाण्याजिक हब भी है। इसलिए यहां की चुनौतियां भी अलग हैं।
01:21 PM, 16-Sep-2025
पहले पैनल डिस्कशन में उद्यमियों के सवालों का जवाब देते हुए नोएडा सीईओ डॉक्टर लोकेश एम

12:31 PM, 16-Sep-2025
'टैरिफ की लड़ाई लंबी नहीं चलेगी'
गौतमबुद्ध नगर सासंद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि अवश्यक्ता ही आविष्कार की जननी है। टैरिफ की लड़ाई लंबी चलने वाली नहीं है। भारत मजबूत चट्टान की तरह खड़ा है। एमएसएमई ने ही कोरोना के समय में साथ दिया था।

12:18 PM, 16-Sep-2025
'30 प्रतिशत जीडीपी का हिस्सा एमएसएमई से आता है'
गौतमबुद्ध नगर से सासंद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद महेश शर्मा ने मंच से उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत जीडीपी का हिस्सा एमएसएमई से आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:11 PM, 16-Sep-2025
नोएडा शहर के उद्यमियों संग एमएसएमई मंथन का हुआ आगाज
अब से थोड़ी देर में कारोबारियों संग मंथन शुरू होगा। कार्यक्रम में नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर के 150 से अधिक उद्यमी शामिल हो रहे हैं।
11:41 AM, 16-Sep-2025
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के संबोधन से दूसरे सत्र की शुरुआत होगी। डॉ. लोकेश एमएसएमई के विकास और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही शहर के उद्यमियों को मिलने वाले अवसरों की भी चर्चा करेंगे। वह उद्यमियों को पेश आने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाने के लिए तैयार की जा रहीं प्राधिकरण की भावी योजनाओं पर भी अपनी बात रखेंगे। संबोधन के बाद पैनल डिस्कशन में अलग-अलग विभागों के अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एमएसएमई विषय पर चर्चा करेंगे।
11:41 AM, 16-Sep-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद उद्यमियों को पैनल डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उद्यमी एमएसएमई की स्थानीय चुनौतियां और अवसर पर चर्चा करेंगे। इसमें शहर के नामचीन संगठन के प्रतिनिधि भी अपनी बात कह सकेंगे।
11:41 AM, 16-Sep-2025
एमएसएमई कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले उद्यमियों के पास उद्योग जगत से जुड़े सवाल को कॉन्क्लेव के पटल पर रखने का मौका होगा। यहां उनको संबंधित अधिकारियों से जवाब भी मिलेंगे। इसका मकसद उद्यमियों को भविष्य में आने वाली समस्याओं से उबारना है। साथ ही शहर के उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed