{"_id":"68c868286494ee418f02d19b","slug":"a-young-man-died-due-to-air-compressor-explosion-rewari-news-c-198-1-rew1001-225765-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: एयर कंप्रेसर फटने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: एयर कंप्रेसर फटने से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बावल। दुकान पर काम करते समय एयर कंप्रेसर फटने से होशियार सिंह (40) की मौत हो गई। वह 20 वर्षों से बस स्टैंड पर साइकिल मरम्मत और पंक्चर लगाने की दुकान चला रहा था।
एयर कंप्रेसर फटने से घायल होशियार को पहले बावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे रेवाड़ी रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान होशियार सिंह ने दम तोड़ दिया।
उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। होशियार दो बेटियों और एक बेटे के पिता थे और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। गांव नागल शहबाजपुर निवासी लालचंद ने बताया कि होशियार की मौत से परिवार की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
होशियार सिंह अपने मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते थे। गांव के कई बच्चों की साइकिल मरम्मत करते समय वे पैसे नहीं लेते थे। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Trending Videos
एयर कंप्रेसर फटने से घायल होशियार को पहले बावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे रेवाड़ी रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान होशियार सिंह ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। होशियार दो बेटियों और एक बेटे के पिता थे और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य थे। गांव नागल शहबाजपुर निवासी लालचंद ने बताया कि होशियार की मौत से परिवार की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
होशियार सिंह अपने मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते थे। गांव के कई बच्चों की साइकिल मरम्मत करते समय वे पैसे नहीं लेते थे। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।