{"_id":"68c909010ea7d1a90c01fba4","slug":"asia-cup-icc-rejects-pcb-demand-to-remove-match-referee-pycroft-amid-handshake-controversy-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Handshake Row: ICC में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई, रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की PCB की मांग खारिज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK Handshake Row: ICC में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई, रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की PCB की मांग खारिज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पीसीबी ने आईसीसी को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में पीसीबी ने साफ तौर पर कहा था कि अगर एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी बचे मैचों से नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ अगले मैच का बहिष्कार करेंगे। हालांकि, आईसीसी के सामने उनकी एक न चली।

जय शाह-मोहसिन नकवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की एक बार फिर से किरकिरी हो गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की यह मांग खारिज कर दी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के चल रहे टूर्नामेंट के अधिकारियों के पैनल से हटा दिया जाए। यह फैसला भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हैंडशेक विवाद के बीच आया है। पीसीबी ने आरोप लगाया था कि पायक्रॉफ्ट ने ही टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने को कहा था।

Trending Videos

मोहसिन नकवी और पायक्रॉफ्ट
- फोटो : ANI/Twitter
पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान के अगले मैच में होंगे रेफरी
आईसीसी ने मामले की जांच के बाद अपना फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आईसीसी के एक सूत्र के हवाले से बताया, 'बीती रात देर से आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा कि पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी अपील को खारिज कर दिया गया है।' 69 वर्षीय जिम्बाब्वे के पायक्रॉफ्ट बुधवार को पाकिस्तान के अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले यूएई के खिलाफ मैच में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
एसीसी अधिकारियों को थी पहले से जानकारी
जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारी, जिनमें पीसीबी के डायरेक्टर भी शामिल थे, को पहले से पता था कि दोनों कप्तान मैच के बाद हैंडशेक नहीं करेंगे। इसके बावजूद पीसीबी और नकवी ने बखेड़ा खड़ा किया।
आईसीसी ने मामले की जांच के बाद अपना फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आईसीसी के एक सूत्र के हवाले से बताया, 'बीती रात देर से आईसीसी ने पीसीबी को जवाब भेजा कि पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाएगा और उनकी अपील को खारिज कर दिया गया है।' 69 वर्षीय जिम्बाब्वे के पायक्रॉफ्ट बुधवार को पाकिस्तान के अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबले यूएई के खिलाफ मैच में भी रेफरी की भूमिका निभाएंगे।
एसीसी अधिकारियों को थी पहले से जानकारी
जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कुछ अधिकारी, जिनमें पीसीबी के डायरेक्टर भी शामिल थे, को पहले से पता था कि दोनों कप्तान मैच के बाद हैंडशेक नहीं करेंगे। इसके बावजूद पीसीबी और नकवी ने बखेड़ा खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

नकवी का बयान
- फोटो : ANI
पीसीबी ने दर्ज कराई थी औपचारिक शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने भारतीय खिलाड़ियों और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान टीम मैनेजर नावेद चीमा का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं हुआ, जो आमतौर पर एक मानक प्रक्रिया होती है।चीमा ने कहा था कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को सुझाव दिया था कि वे सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। पीसीबी ने यह भी आरोप लगाया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम से हाथ मिलाने से इंकार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने भारतीय खिलाड़ियों और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। पाकिस्तान टीम मैनेजर नावेद चीमा का आरोप था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही रविवार को दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं हुआ, जो आमतौर पर एक मानक प्रक्रिया होती है।चीमा ने कहा था कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को सुझाव दिया था कि वे सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं। पीसीबी ने यह भी आरोप लगाया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम से हाथ मिलाने से इंकार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

भारतीय टीम
- फोटो : ANI
आईसीसी को लिखे पत्र में गीदड़भभकी
इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में पीसीबी ने साफ तौर पर कहा था कि अगर एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी बचे मैचों से नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ अगले मैच का बहिष्कार करेंगे। पाकिस्तान का यूएई से मुकाबला कल है। हालांकि, पीसीबी की गीदड़भभकी आईसीसी के सामने नहीं चली और रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट की भूमिका को संदिग्ध नहीं पाया और पता चला कि एसीसी को पहले से इसकी जानकारी थी। ऐसे में जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी ने पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान कल के मैच में उतरेगा या नहीं।
इसके बाद पीसीबी ने आईसीसी को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में पीसीबी ने साफ तौर पर कहा था कि अगर एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी बचे मैचों से नहीं हटाया गया तो वे यूएई के खिलाफ अगले मैच का बहिष्कार करेंगे। पाकिस्तान का यूएई से मुकाबला कल है। हालांकि, पीसीबी की गीदड़भभकी आईसीसी के सामने नहीं चली और रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट की भूमिका को संदिग्ध नहीं पाया और पता चला कि एसीसी को पहले से इसकी जानकारी थी। ऐसे में जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी ने पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या पाकिस्तान कल के मैच में उतरेगा या नहीं।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : @TahaKunda-ंX
पीसीबी ने अपने डायरेक्टर को किया सस्पेंड
इस पूरे विवाद से बौखलाए और तिलमिलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारी पर ही गाज गिरा दी थी। भारत से सात विकेट की हार के बाद पीसीबी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर उस्मान वहला को निलंबित कर दिया था। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले बोर्ड ने उस्मान वहला के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की क्योंकि वे हैंडशेक विवाद पर समय रहते कदम नहीं उठा पाए, जिसकी वजह से यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला विवादों में घिर गया।
इस पूरे विवाद से बौखलाए और तिलमिलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने अधिकारी पर ही गाज गिरा दी थी। भारत से सात विकेट की हार के बाद पीसीबी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर उस्मान वहला को निलंबित कर दिया था। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले बोर्ड ने उस्मान वहला के खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की क्योंकि वे हैंडशेक विवाद पर समय रहते कदम नहीं उठा पाए, जिसकी वजह से यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला विवादों में घिर गया।

तिलमिलाया पाकिस्तान
- फोटो : PTI/Twitter
क्या है पूरा मामला
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथमैच के बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान खींचा। आमतौर पर मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव विजयी छक्का लगाने के बाद शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन की ओर बढ़ गए। भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने आपस में गले मिलकर जीत का जश्न मनाया लेकिन पाकिस्तान टीम से कोई औपचारिकता नहीं निभाई। गौर करने वाली बात यह रही कि टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत का "साइलेंट बॉयकॉट" (सांकेतिक बहिष्कार) बता रहे हैं।

एशिया कप 2025
- फोटो : Twitter
पाकिस्तान के मुंह पर बंद किया दरवाजा
इतना ही नहीं, मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का एक सदस्य सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करता नजर आता है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े इंतजार करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि भारतीय खिलाड़ी आपस में जश्न मना रहे थे और जैसे ही पाकिस्तानी टीम एक लाइन बनाकर भारत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। फैंस का कहना है कि यह कदम केवल क्रिकेट नहीं बल्कि हालिया घटनाओं पर भारत का रुख दर्शाता है। कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने भी इसे स्पोर्टिंग डिप्लोमेसी कहा है।
इतना ही नहीं, मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का एक सदस्य सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करता नजर आता है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े इंतजार करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि भारतीय खिलाड़ी आपस में जश्न मना रहे थे और जैसे ही पाकिस्तानी टीम एक लाइन बनाकर भारत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। फैंस का कहना है कि यह कदम केवल क्रिकेट नहीं बल्कि हालिया घटनाओं पर भारत का रुख दर्शाता है। कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने भी इसे स्पोर्टिंग डिप्लोमेसी कहा है।