{"_id":"68c9437cafbea3df9000440d","slug":"women-s-premier-league-2026-season-is-set-to-start-in-early-january-report-revelead-venue-and-teams-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: फरवरी नहीं, इस महीने से शुरू हो सकता है महिला प्रीमियर लीग का अगला सत्र; जानें क्यों होगा बदलाव?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: फरवरी नहीं, इस महीने से शुरू हो सकता है महिला प्रीमियर लीग का अगला सत्र; जानें क्यों होगा बदलाव?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए टीमों की बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है और पिछली बार की तरह इसमें पांच टीमें ही रहेंगी। डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वारियर्स की टीमें हिस्सा लेती हैं।

डब्ल्यूपीएल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगामी सत्र फरवरी के बजाय जनवरी के शुरुआत सप्ताह में शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप को देखते हुए डब्ल्यूपीएल 2026 की शुरुआत छह या आठ जनवरी से हो सकती है। आमतौर पर यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला जाता रहा है, लेकिन वैश्विक टूर्नामेंट से किसी तरह का टकराव ना हो इसलिए आयोजक पहले ही डब्ल्यूपीएल का सत्र करवा सकते हैं।

Trending Videos
टीमों में बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं
डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए टीमों की बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है और पिछली बार की तरह इसमें पांच टीमें ही रहेंगी। डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वारियर्स की टीमें हिस्सा लेती हैं। माना जा रहा है कि डब्ल्यूपीएल 2026 में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में गत चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगी।
डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए टीमों की बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है और पिछली बार की तरह इसमें पांच टीमें ही रहेंगी। डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और यूपी वारियर्स की टीमें हिस्सा लेती हैं। माना जा रहा है कि डब्ल्यूपीएल 2026 में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में गत चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य शहरों में भी हो सकते हैं मुकाबले
संशोधित कार्यक्रम टीमों को अतिरिक्त तैयारी का समय देने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए तैयार किया गया है। अगले सीजन से पहले मेगा नीलामी भी होनी है जिससे टीमों में बदलाव देखने मिल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के लिए वेन्यू में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रहा है। 2025 सीजन के मुकाबले वड़ोदरा, बंगलूरू, लखनऊ और मुंबई में खेले गए थे और माना जा रहा है कि फैंस की रुचि जगाने के उद्देश्य से इसके मुकाबले अन्य शहरों में भी कराए जा सकते हैं।
संशोधित कार्यक्रम टीमों को अतिरिक्त तैयारी का समय देने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए तैयार किया गया है। अगले सीजन से पहले मेगा नीलामी भी होनी है जिससे टीमों में बदलाव देखने मिल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट के लिए वेन्यू में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रहा है। 2025 सीजन के मुकाबले वड़ोदरा, बंगलूरू, लखनऊ और मुंबई में खेले गए थे और माना जा रहा है कि फैंस की रुचि जगाने के उद्देश्य से इसके मुकाबले अन्य शहरों में भी कराए जा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस ने जीता था दूसरा खिताब
इस साल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर डब्ल्यूपीएल का अपना दूसरा खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए थे। कप्तान हरमनप्रीत ने 66 रन की पारी खेली थी, जबकि नताली सिवर ब्रंट ने 30 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी थी।
इस साल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर डब्ल्यूपीएल का अपना दूसरा खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए थे। कप्तान हरमनप्रीत ने 66 रन की पारी खेली थी, जबकि नताली सिवर ब्रंट ने 30 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी थी।