{"_id":"68c8e764034ad47d1d0234c5","slug":"two-people-died-in-a-fire-at-rewari-fire-in-chemical-canter-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: केमिकल से भरे कैंटर में लगी आग, चपेट में आई क्रेटा कार, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: केमिकल से भरे कैंटर में लगी आग, चपेट में आई क्रेटा कार, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
रेवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां केमिकल से भरे कैंटर में आग लग गई और उसने पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। डिटेल में पढ़ें खबर...

रेवाड़ी में जिंदा जलने से दो लोगों की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बनीपुर चौक पर रात करीब एक बजे केमिकल से भरे कैंटर में आग लगने की वजह से पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। गाजियाबाद से खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे चार व्यापारी कार सहित हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद केमिकल से भरे कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कैंटर में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज की वजह से आग लगी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जिंदा जल गए दो लोग
व्यापारी क्रेटा कार से गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था। जैसे ही वे बनीपुर चौक के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटर से उठी आग की लपटें पीछे आ रही कार तक पहुंच गईं। कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए।
कैंटर चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना डरावना था कि कुछ ही मिनटों में कैंटर और कार दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए। राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के दिलशान गार्डन निवासी संजीव अग्रवाल उम्र 41 साल और पंचवटी निवासी अंशु मित्तल उम्र 40 साल के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट: कार की टक्कर के बाद बस से टकराया कैंटर, वाहनों के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

Trending Videos
जिंदा जल गए दो लोग
व्यापारी क्रेटा कार से गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था। जैसे ही वे बनीपुर चौक के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटर से उठी आग की लपटें पीछे आ रही कार तक पहुंच गईं। कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैंटर चालक मौके से फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना डरावना था कि कुछ ही मिनटों में कैंटर और कार दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए। राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के दिलशान गार्डन निवासी संजीव अग्रवाल उम्र 41 साल और पंचवटी निवासी अंशु मित्तल उम्र 40 साल के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर एक्सीडेंट: कार की टक्कर के बाद बस से टकराया कैंटर, वाहनों के उड़े परखच्चे, चालक की मौत