MSME For Bharat Conclave: आज नोएडा-कानपुर, पानीपत, मथुरा और हरिद्वार में उद्यमिता का महाकुंभ, जुटेंगी हस्तियां
MSME Bharat Conclave Today: अमर उजाला की ओर से आज मंगलवार को नोएडा, कानपुर, पानीपत, मथुरा और हरिद्वार में एमएसएमई भारत कॉन्कलेव का आयोजन हो रहा है, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को मजबूत बनाने पर केंद्रित है। यह कार्यक्रम नीति-निर्माताओं, उद्योग नेताओं और उद्यमियों को एक मंच पर लाकर नवाचार, सहयोग और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

विस्तार

औद्योगिक नगरी पानीपत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत-क्षेत्रीय कॉन्क्लेव मंगलवार को आर्य पीजी कॉलेज के सभागार में होगा। इसमें उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ अनिल विज शामिल होंगे। वे इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे और समाधान तलाशेंगे।
पहले चरण में अमर उजाला की ओर से एमएसएमई भारत के विकास इंजनों को सशक्त बनाने के लिए 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव किए जाएंगे। इस क्रम में रोहतक, बहादुरगढ़ और पंचकूला में भी एमएसएमई मंथन कॉन्क्लेव होंगे। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में मुख्यातिथि ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज होंगे।
उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेशाध्यक्ष विनोद खंडेलवाल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स पानीपत चैष्टर के अध्यक्ष विनोद धमीजा, पानीपत एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, हैंडलूम एक्सपोर्ट मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के प्रधान रमेश वर्मा, पर्यावरण प्रबंधन सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष भीम राणा, पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नीतिन अरोड़ा, निर्यातक विभू पालीवाल, इंडस्ट्रियल एस्टेट एसोसिएशन सेक्टर-29-वन के प्रधान श्रीभगवान अग्रवाल और अन्य कई हस्तियां भविष्य के एमएसएमई पर अपनी बात रखेंगे तो एमएसएमई प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी देंगे। कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों व अवसर विषय पर चर्चा होगी। इसमें इस सत्र में प्रतिभागियों को सवालों के जवाब भी मिलेंगे।
सहयोगी भागीदार
इस आयोजन में डिवेन बाई किआ, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के रूप में शामिल हैं।
यहां होगा कार्यक्रम
16 सितंबर 2025
समय: दोपहर 12 बजे
पारंपरिक एवं सांस्कृतिक उद्यम
स्थल: आर्य पीजी कॉलेज सुभागार, जीटी रोड पानीपत
नेशनल चैंबर्स मथुरा के सहयोग से आयोजित कॉन्क्लेव में चर्चा के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश पांडेय, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जगप्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा मौजूद रहेंगे।
कान्हा की नगरी में मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं और भविष्य को लेकर अमर उजाला ‘एमएसएमई फॉर भारत मंथन’ का आयोजन होगा। ब्रजवासी लैंड्स इन में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव में अधिकारी और उद्यमी एक ही मंच पर अपनी बात रखेंगे।
नेशनल चैंबर्स मथुरा के सहयोग से आयोजित कॉन्क्लेव में चर्चा के लिए तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, मंडलायुक्त शैलेंद्र सिंह, डीआईजी शैलेश पांडेय, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जगप्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी पंकज यादव, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र सिन्हा, सहायक आयुक्त सीजीएसटी अजयपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद द्वितीय सत्र में कल के एमएसएमई पर बात होगी। इसमें नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष राजीव ब्रजवासी, अध्यक्ष इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरपी सिंघल, पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन राजेश बजाज, अध्यक्ष इंडियन बुलियन एसोसिएशन राजेंद्र अग्रवाल हाथीवाले, मंडल सचिव लघु उद्योग भारती सोनल अग्रवाल, देवेंद्र कुमार संबोधित करेंगे।
वहीं, तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों व अवसरों पर चर्चा होगी। वहीं स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों को भी अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। इसमें जिलाध्यक्ष लघु उद्योग भारती अंकित बंसल, अध्यक्ष कोसी कोटवन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ध्रुव कुमार पांचाल और सदस्य जीएसटी काउंसिल दीपक अग्रवाल आदि चुनौतियों और अवसरों पर अपनी बात रखेंगे। यह कार्यक्रम उद्यमियों को समस्याओं के समाधान और नए अवसरों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
ये हैं हमारे सहयोगी
डि्रवेन बाई किया, शिपिंग एंड फुलफिलमेंट पार्टनर, निंबस पोस्ट, सह प्रायोजक उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग।
यहां होगा कार्यक्रम
स्थान – होटल बृजवासी लैंड्स इन, मथुरा
तिथि – 16 सितंबर 2025
समय – सुबह 11 बजे से
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को आगे बढ़ाने की पहल अमर उजाला ने की है। इसके लिए एमएसएमई फॉर भारत पोर्टल लांच किया गया है। इसी क्रम में एमएसएमई की समस्याओं के समाधान और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शहर में मंगलवार को आईआईए भवन सभागार में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उद्योग जगत, उद्योग विभाग और विशेषज्ञ उद्योगों को बढ़ावा देने पर मंथन करेंगे। समस्याओं के समाधान पर चर्चा होगी।
कॉन्क्लेव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर, वीके वर्मा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, आईआईए कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष आरके अग्रवाल और उपायुक्त उद्योग एसपी यादव शामिल होंगे। इस दौरान एमएसएमई विषय पर पहला सत्र आयोजित होगा।
विज्ञापन
स्थानीय चुनौतियां और अवसर विषय पर होग दूसरा सत्र
इसमें मर्चेंट चेंबर ऑफ उप्र की इंडस्ट्रियल कमेटी के चेयरमैन सुशील शर्मा, लघु उद्योग भारती की महिला विंग अध्यक्ष प्रेरणा वर्मा, प्रांविशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बंका चर्चा करेंगे। दूसरे सत्र स्थानीय चुनौतियां और अवसर विषय पर चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद ईराकी, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य, सीआईआई के चेयरमैन अमित अग्रवाल उद्यमियों, कैबिनेट मंत्री और अफसरों के समक्ष बात रखेंगे।
ये भी होंगे शामिल
इसके अलावा विशेषज्ञ उद्यमी संदीप पाटिल, मेजर योगेंद्र कटियार, अंकिता द्विवेदी, अक्षय श्रीवास्तव और अभिषेक अग्रवाल अलग-अलग उद्योगों पर चर्चा करेंगे। संचालन फियो के संयोजक आलोक श्रीवास्तव करेंगे। कॉन्क्लेव में आईआईए, आईआईए महिला विंग, पीआईए, लघु उद्योग भारती, सीआईआई, मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश, चर्म निर्यात परिषद, कोपेइस्टेट, दि यूपी इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी, उद्यमी शामिल होंगे।
एमएसएमई कॉन्क्लेव आज नोएडा में
औद्योगिक शहर में मंगलवार को उद्यमियों का महाकुंभ होगा जिसमें उद्योग जगत की जानी-मानीं हस्तियां जुटेंगी। अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उद्यमी सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल में उद्योग जगत की चुनौतियों और विकास पर मंथन करेंगे। इस मौके पर प्राधिकरण, प्रशासन, जीएसटी, उद्योग बंधु, पुलिस, ट्रैफिक विभाग समेत दूसरे अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन किआ और निंबस पोस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग इसका सह प्रायोजक है।
सुबह 11 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक आयोजित होने वाले एमएसएमई कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले उद्यमियों के पास उद्योग जगत से जुड़े सवाल को कॉन्क्लेव के पटल पर रखने का मौका होगा। यहां उनको संबंधित अधिकारियों से जवाब भी मिलेंगे। इसका मकसद उद्यमियों को भविष्य में आने वाली समस्याओं से उबारना है। साथ ही शहर के उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद उद्यमियों को पैनल डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उद्यमी एमएसएमई की स्थानीय चुनौतियां और अवसर पर चर्चा करेंगे। इसमें शहर के नामचीन संगठन के प्रतिनिधि भी अपनी बात कह सकेंगे।
वहीं, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के संबोधन से दूसरे सत्र की शुरुआत होगी। डॉ. लोकेश एमएसएमई के विकास और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही शहर के उद्यमियों को मिलने वाले अवसरों की भी चर्चा करेंगे। वह उद्यमियों को पेश आने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाने के लिए तैयार की जा रहीं प्राधिकरण की भावी योजनाओं पर भी अपनी बात रखेंगे। संबोधन के बाद पैनल डिस्कशन में अलग-अलग विभागों के अधिकारी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एमएसएमई विषय पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि और गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के संबोधन से तीसरे सत्र की शुरुआत होगी। वह जिले में ऐसे उद्यमियों को सुरक्षित माहौल देने के प्रति अपने विचार व्यक्त करेंगी। इस दौरान दर्शक दीर्घा से सवाल भी किए जाएंगे जिसका उचित जवाब संबंधित विभागों के अधिकारी देंगे। इसके बाद प्राधिकरण, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों का पैनल डिस्कशन होगा।
इस पर होगी चर्चा
एमएसएमई कॉन्क्लेव में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, फाइनेंस तक आसान पहुंच, सप्लाई चेन का आधुनिकीकरण, निर्यात क्षमता, कौशल विकास और नीतिगत सुधार जैसे गंभीर विषय पर चर्चा उद्यमी चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में मार्केटिंग और ब्रांडिंग की नई रणनीतियों, नवाचार वित्तीय विकल्प, महिलाओं की भागीदारी आदि पर भी चर्चा होगी।
यह होंगे उपस्थित
कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव एसीईओ, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, उपायुक्त इंडस्ट्रीज अनिल कुमार, यूपीसीडा के सहायक प्रबंधक धीरज मिश्रा, चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे, महिला उद्यमी संगठन की अध्यक्ष विमला बाथम, एनईए के चेयरमैन विपिन मल्हन, एमएसएमई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, आईआईए ग्रेनो के अध्यक्ष संजीव शर्मा, आईईए नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष नवीन गुप्ता समेत कई उद्यमी और इनके संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, उद्योग मंच, नोएडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, नोएडा उद्यमी परिषद, महिला उद्यमी संगठन, यूपी कोरोगेटेड बॉक्स मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, नोएडा अपैरल क्लस्टर, इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
हरिद्वार में आज जुटेंगी उद्योग जगत की हस्तियां
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की चुनौतियों, संभावनाओं को लेकर अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत क्षेत्रीय कॉन्क्लेव हरिद्वार में 16 सितंबर को होगा। इसमें उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। जो इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे।
एमएसएमई क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए अमर उजाला की ओर से एमएसएमई फॉर भारत की शुरुआत की गई है। पहले चरण में 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव हो रहे हैं। इसके क्रम में ज्वालापुर, हरिद्वार के द विजडम ग्लोबल स्कूल में 16 सितंबर को एमएसएमई मंथन कॉन्क्लेव होगा। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में सचिव उद्योग एवं मंडलायुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित बतौर विशिष्ट अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के अलावा उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कल के एमएसएमई पर होगी बात। इसमें फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मारवाह, एसएमएयू हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गर्ग, लॉजिक फ्लेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सीए आशुतोष पांडेय, आरोग्या फार्मूलेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. मोहिन्द्र आहूजा मुख्य आकर्षण होंगे। वह भविष्य के एमएसएमई को लेकर अपना विजन रखेंगे तो एमएसएमई प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी देंगे।
कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों व अवसर विषय पर चर्चा होगी। इसमें इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, आईआईटीयन एवं लघु उद्यमी विकास गोयल, रोव गार्ड इंडस्ट्रीज के राज अरोड़ा, जेनिका फार्मा के अनिल शर्मा और फूड प्रॉसेसिंग गोल्ड क्कीन के रंजीत टिबरीवाल शामिल होंगे। इस सत्र में पैनल डिस्कशन होगा। साथ ही प्रतिभागियों को सवालों के जवाब भी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग: पुलिस ने ढाई हजार फुटेज खंगाली, शूटरों का नहीं लगा सुराग, एसटीएफ भी कर रही तलाश