सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   five children Father and teenager committed suicide by consuming poison in Shamli

UP: 'सल्फास खा लिया है... पानी पिला दो बस', लापता पांच बच्चों के बाप और किशोरी ने किया सुसाइड; पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 16 Sep 2025 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के शामली में लापता पांच बच्चों के पिता और किशोरी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों 13 सितंबर से लापता हो गई थी। दोनों बावली अंडरपास के समीप बेसुध मिले हैं।

five children Father and teenager committed suicide by consuming poison in Shamli
shamli suicide - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली जिले के बाबरी इलाके में एक भट्ठे पर काम करने वाला शादीशुदा पांच बच्चों का पिता देशपाल (45) 13 सितंबर को पंद्रह वर्षीय किशोरी को बहला गया। सोमवार को दोनों जहरीला पदार्थ निगल लेने के बाद बागपत जिले में बावली अंडरपास के समीप बेसुध पड़े मिले। दोनों ने मेरठ मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
loader
Trending Videos


बाबरी क्षेत्र के एक भट्ठे पर देशपाल कश्यप और अनुसूचित जाति की किशोरी के परिजन मजदूरी करते थे। देशपाल की पत्नी और बच्चे उसके साथ ही रहते थे। ईंट भट्ठे पर देशपाल की किशोरी से बात होती थी। भट्ठा बंद होने पर दोनों परिवार अपने-अपने गांव जाकर रहने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


13 सितंबर को देशपाल किशोरी को साथ ले गया। बाबरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बागपत के बावली अंडरपास के समीप देशपाल और किशोरी सोमवार सुबह बेसुध हालत में पड़े मिले। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी और मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया। 

वहां पहले किशोरी और उसके छह घंटे बाद शख्स ने दम तोड़ दिया। एसपी शामली एनपी सिंह कहना है कि जांच में जिस तरह की बात सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

दोनों ने एक साथ खाया सल्फास 
शामली के बाबरी क्षेत्र के देशपाल (45) और किशोरी की जहरीले पदार्थ निगलने के बाद मौत के मामले में पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। 13 सितंबर की रात में ही दोनों बड़ौत रेलवे स्टेशन के आसपास पहुंच गए थे। दोनों ने एक साथ ही सल्फास खाया। 

 

पुलिस को एक वीडियो हाथ लगी है जिसमें किशोरी देशपाल को रिश्ते का चाचा बता रही है। वीडियो की भी जांच की जा रही है। वीडियो में किशोरी कह रही है कि घरवाले उसे परेशान कर रहे थे, जिसके कारण उसने सल्फास खा लिया है। 

 

उसके साथ सल्फास खाने वाला उसका रिश्ते का चाचा है। वीडियो में किशोरी बार-बार पानी पिलाने की प्रार्थना करती नजर आ रही है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
 

पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर को देशपाल की लोकेशन पहले बुलंदशहर, इसके बाद रात में बड़ौत की आई है। माना जा रहा है कि दोनों रात में बड़ौत रेलवे स्टेशन के आसपास थे। 

 

किशोरी के बयानों की भी होगी जांच
रात में वहीं पर रहे और सोमवार सुबह जहरीले पदार्थ निगल लिया। हालांकि पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। किशोरी के बयानों की भी जांच होगी।

मां बोली, कोई मेरी बेटी को लाकर दे दो, उसने कुछ नहीं किया
किशोरी की मां ने बताया कि दो दिन पहले बेटी घर से लापता हुई थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो सोमवार को पिता की तरफ से बाबरी थाने में किशोरी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोरी दो भाइयों की इकलौती बहन थी। 

 

बेटी के नहीं मिलने पर वह 13 सितंबर की सुबह अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर मुजफ्फरनगर के बघरा में एक रिश्तेदारी में हुई मौत में गई थी। सोमवार की सुबह सूचना मिली कि बेटी ने जहर खा लिया है। 

 

मां का रो-रोकर बुरा हाल था। उसका कहना है कि बेटी ने अभी कुछ भी नहीं देखा था, उसे वापस ला दो। 45 वर्षीय देशपाल के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मां और पिता ने इनकार कर दिया।

दोनों शवों का आज होगा अंतिम संस्कार
किशोरी और व्यक्ति के शवों का मंगलवार को अंतिम संस्कार होगा। परिजनों ने बताया कि रिश्तेदारों के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, सुरक्षा की दृष्टि से दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं दोनों के परिवार
किशोरी के परिजन और उनके निकट के दूसरे गांव का देशपाल अपने परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। देशपाल शादीशुदा है और उसकी पत्नी, चार लड़के और दो लड़की हैं। भट्ठे पर ही दोनों परिवारों की जान पहचान हुई थी। किशोरी अनुसूचित जाति की है जबकि देशपाल कश्यप जाति से है। जून में ईंट भट्ठे बंद होने पर दोनों परिवार अपने-अपने गांवों में चले गए थे।

 

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तरफ से दी सोमवार को दी तहरीर पर बाबरी थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी की मौत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मेरठ भेजी गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed