सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   UP News: Meerut Municipal Corporation will become self-reliant with municipal bond of Rs 100 crore

UP News: 100 करोड़ के म्युनिसिपल बांड से मेरठ नगर निगम बनेगा आत्मनिर्भर, 2047 तक शहर बनेगा स्मार्ट

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Mon, 15 Sep 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रबुद्धजनों से सुझाव भी मांगे गए। 

UP News: Meerut Municipal Corporation will become self-reliant with municipal bond of Rs 100 crore
कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी को देखते प्रबुद्धजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

100 करोड़ के म्यूनिसिपल बांड से निगम आत्मनिर्भर और ड्रेनेज सिस्टम से सीवर-पानी व्यवस्था सुधारकर शहर वर्ष 2047 तक स्मार्ट बनेगा। सोमवार को दूसरे दिन भी प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और सेवानिवृत्त मुख्य सचिव दुर्गाशकर मिश्र ने हवा-पानी की शुद्धता और चिकित्सा से संबंधित योजना की जानकारी दी। समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 अभियान में प्रबद्धजनों ने भी अपने सुझाव दिए है। इसके साथ ही संवाद कार्यक्रम संपन्न हो गया।
loader
Trending Videos

 

UP News: Meerut Municipal Corporation will become self-reliant with municipal bond of Rs 100 crore
कार्यक्रम में शामिल लोग। - फोटो : अमर उजाला
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में रविवार और सोमवार को समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम हुआ है। इसमें प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, सेवानिवृत्त कृषि निदेशक ओमवीर सिंह व सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने विकास कार्यों से संबंधित योजना के बारे में प्रबद्धजनों को बताया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रमुख सचिव ने सड़क, हवा-पानी व सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ-साथ महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना बताई। उन्होंने बताया कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम से सीवर-पानी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
 

विकसित राष्ट्र का संकल्प, शिक्षा का डिजिटलकरण: मिश्र
दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पंच प्रण के रूप में लिया है। उत्तर प्रदेश विकसित होगा तो मेरठ जनपद भी विकसित होगा। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपना सुझाव पोर्टल या फिर क्यूआर कोड के माध्यम से दर्ज कराए। उन्होंने शिक्षा डिजिटलीकरण और सामाजिक सहभागिता को भविष्य की मजबूत आधारशिला बताया। 
सेवानिवृत्त कृषि निदेशक ओमवीर सिंह ने हर परिवार से कम से कम एक सुझाव अवश्य देने की बात कही। सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने कहा है कि छात्र देश का भविष्य हैं। इसलिए उनकी सक्रिय भागीदारी इस अभियान में बेहद जरूरी है।
 

मेरठ का शिक्षा और विकास मॉडल: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल ने बताया कि आठ साल में स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। आधारशिला लैब की स्थापना से स्कूलों की गुणवत्ता बेहतर हुई है और इस वर्ष के अंत तक जनपद में लगभग 60 स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर दिए जाएंगे।

पर्यावरण पर भी फोकस रखें : कुलपति
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने युवाओं को यूपी के सबसे बड़े संसाधन के रूप में बताया और कि डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए हमें ओडीओपी, नॉलेज बेस्ड सोसाइटी, सतत पर्यावरण–उन्मुख विकास और रिसर्च–इनोवेशन पर फोकस करना होगा।
 

छात्र-शिक्षक और अधिकारियों के सुझाव
- रिसर्च और इनोवेशन पर अधिक ध्यान
- व्यावसायिक प्रशिक्षण का विस्तार
- हस्तिनापुर पर्यटन का विकास
- ओडीओपी को उच्च शिक्षा से जोड़ना
- माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
- आत्मनिर्भरता पर बल देना

अतिथियों को किया सम्मानित 
कार्यक्रम के समापन पर डीएम डॉ. वीके सिंह ने सभी प्रबुद्धजन और अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक शिक्षा मोहम्मद साबिर, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. मोनिका सिंह, आईटीआई साकेत की प्रधानाचार्य श्रद्धासिंह, शिक्षा, सुरक्षा और सुशासन से जुड़े अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी देखें...
उत्तर कुमार: धाकड़ छोरा से बनी थी पहचान, मुजफ्फरनगर में हुई थी शूटिंग, गिरफ्तार होने पर जिले के लोग हैरान    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed