Meerut: 5 नवंबर से शुरू होगी मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल, किसानों का बकाया जल्द होगा भुगतान
मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल 5 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू करेगी। समिति ने किसानों का करीब 29 लाख रुपये का बकाया भुगतान जल्द दिलाने का आश्वासन दिया है। मेले में किसानों को वैज्ञानिक खेती और भुगतान से जुड़ी जानकारी दी गई।

विस्तार
मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र किया जाएगा। इसके लिए गन्ना समिति ने शासन ने स्वीकृति मांगी है। पेराई सत्र के लिए चीनी मिल पूरी तरह तैयार है। आगामी पांच नवंबर से मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल चलाने की तैयारी है। मेले में आने वाले किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया।

सोमवार को मोहिउद्दीनपुर सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में बैठक की गई। पूर्व विधायक जगत सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में बड़े काम किए। किसानों को गन्ने का उचित रेट दिलाया।
समिति के चेयरमैन दीपक राणा ने कहा कि चीनी मिल आने वाले किसानों के लिए सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। चीनी मिल संचालन के लिए तैयार है। किसानों का करीब 29 लाख रुपये लगभग बकाया है, इसे जल्द दिलवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा, बिजेंद्र प्रमुख, जीएम मुकेश कुमार पांडेय, गन्ना विकास अधिकारी जगदीप गुप्ता, डेलीडेट दीपांशु, हरिराज, सुमरती, मुन्नी देवी, युद्धवीर सिंह, राजीव कुमार, आजाद वीर, कृष्णपाल भड़ाना व अन्य मौजूद रहे।
मेले में किसानों को दी कई जानकारियां
मोहिउद्दीनपुर गन्ना समिति पर लगाए गए मेले में स्टॉलों के माध्यम से किसानों को तौल व्यवस्था, भुगतान, उच्च उत्पादक गन्ना किस्में, कीट प्रबंधन, जैविक खेती, डिजिटल सेवाएं, सहकारी सेवाएं और वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी गई।
किसानों ने विभाग और चीनी मिलों द्वारा जारी की गई सट्टा पर्ची यानी कैलेंडर में अपने गन्ने का रकबा देखा। साथ ही कुछ किसानों ने आपत्तियां भी दर्ज कराई। इनका अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण किया।