हिस्ट्रीशीटर सलीम दीवाना हत्याकांड: दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली
मेरठ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ दीवाना हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों वाजिद उर्फ भूरा और उवैस को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में वाजिद के पैर में गोली लगी। पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
विस्तार
मेरठ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सलीम उर्फ दीवाना हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। इनमें से एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, 30 जुलाई की शाम लोहियानगर के हुमायूंनगर निवासी सलीम उर्फ दीवाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना उस समय हुई जब वह कोर्ट से तारीख भुगतकर बाइक से लौट रहा था। मृतक के भाई उस्मान की तहरीर पर मामला दर्ज हुआ था। तब से आरोपी फरार चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
पुलिस ने सोमवार रात किला रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में वांछित वाजिद उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। गोली लगने से वह घायल हो गया। वाजिद लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लखीपुर का रहने वाला है। उसके पास से 32 बोर का पिस्टौल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी उवैस से मिलने जा रहा था।
पुलिस ने घेराबंदी कर किदवईनगर निवासी उवैस को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने पुरानी रंजिश और मुकदमों की बाजी के चलते सलीम दीवाना की हत्या की थी।
अधिकारियों के अनुसार, हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।