{"_id":"693274c46c13a117ec0b7d75","slug":"meerut-young-man-murdered-by-shooting-him-in-the-chest-son-in-law-and-his-friend-committed-the-crime-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: वेस्ट एंड रोड पर सीने में गोली मारकर युवक की हत्या, जीजा और उसके दोस्त ने की वारदात, देखें फुटेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: वेस्ट एंड रोड पर सीने में गोली मारकर युवक की हत्या, जीजा और उसके दोस्त ने की वारदात, देखें फुटेज
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:29 AM IST
सार
वेस्ट एंड रोड पर जैन विवाह मंडप के पास देर रात केशव सोनकर को गोली मारी गई। उसे अस्प्ताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
विज्ञापन
केशव सोनकर की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट एंड रोड निवासी राधेश्याम सोनकर के इकलौते बेटे केशव (26) की बृहस्पतिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधेश्याम ने अपने दामाद अंश और उसके दोस्त आयुष बंसल के खिलाफ बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश में लगी है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात करीब करीब साढ़े 12 बजे केशव वेस्ट एंड रोड स्थित अपने घर पर था। इसी दौरान फोन करके उसे बुलाया गया। जैसे ही वह घर के बाहर आया तो दो युवक उसे अपनी बाइक पर बैठाकर पास ही जैन विवाह मंडप के पास ले गए। वहां केशव बाइक से उतरा। तभी आरोपियों ने आकर उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गंभीर घायल केशव को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि केशव, राधेश्याम का इकलौता बेटा था। राधेश्याम ने अपने दामाद अंश और उसके दोस्त आयुष बंसल के खिलाफ बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव की बहन टीना काफी समय से मायके में ही रह रही है। उसका अपने पति अंश के साथ मनमुटाव चल रहा है। इसी को लेकर केशव और अंश में भी कहासुनी होती थी।
आरोप है कि इसी पारिवारिक कलह की वजह से केशव की हत्या की गई है। पुलिस की तीन टीम नामजद हत्या आरोपियों की तलाश में लगी हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी देखें...
UP: मेरठ में मनचलों का आतंक, स्कूलों के बाहर डेरा, छात्राओं से कहते हैं- फ्रेंडशिप करेगी, न मानने पर छेड़छाड़
ये भी देखें...
UP: मेरठ में मनचलों का आतंक, स्कूलों के बाहर डेरा, छात्राओं से कहते हैं- फ्रेंडशिप करेगी, न मानने पर छेड़छाड़