सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Relationship happened on Insta groom left with wedding procession bride switched off her phone and disappeared

UP: इंस्टाग्राम पर हुआ रिश्ता... बैंड बाजों के साथ बरात लेकर निकला दूल्हा, दुल्हन हो गई ऑफलाइन

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 05 Dec 2025 10:06 AM IST
सार

सहारनपुर के एक युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर युवती से हो गई। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और शादी तय हो गई। दूल्हा तय तारीख पर बरात लेकर निकल गया। जब उसने होने वाली दुल्हन को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया। युवक को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा।

विज्ञापन
Relationship happened on Insta groom left with wedding procession bride switched off her phone and disappeared
दूल्हा (सांकेतिक) - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक-युवती का प्यार परवान चढ़ा और शादी की तिथि तय हो गई। युवक के घर में हल्दी बान की रस्म हुई। वह दूल्हा बना और घोड़ी पर चढ़कर बरेली जाने के लिए बरात भी लेकर निकला, लेकिन शादी के दिन दुल्हन का फोन स्विच ऑफ हो गया। 
Trending Videos


ऐसे में बीच रास्ते से ही बिना दुल्हन बरात को बैरंग लौटना पड़ा। सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की इंस्टाग्राम पर कथित रूप से बरेली निवासी एक युवती से दोस्ती हुई। दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार की नैया पर सवार होकर शादी करने तक पहुंच गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दोनों के बीच फोन पर शादी की तिथि दो दिसंबर तय की गई। युवती के परिजनों ने दहेज में कार देने की पेशकश करते हुए सहारनपुर से ही इसे खरीदने का प्रस्ताव रखा। इस पर युवक सहारनपुर के एक शोरूम पर ब्रेजा कार भी पसंद कर आया। 

युवक के परिजनों ने उत्साहपूर्वक शादी की तैयारियां कीं। हालांकि न लड़की पक्ष यहां आया और न ही लड़का पक्ष वहां गया। रिश्ता फोन पर ही तय हो गया। निमंत्रण मिलने पर रिश्तेदार भी घर इकट्ठा हो गए।

दो दिसंबर को युवक सेहरा बांधकर दूल्हा बना और बैंड बाजों के साथ बरात भी चली। दूल्हा बरेली जाने के लिए बरातियों के साथ देवबंद रेलवे स्टेशन पहुंच गया। यहां दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को फोन मिलाया तो बात नहीं हो सकी। 
 

बार-बार फोन करने के बाद भी उसका फोन बंद मिला। घंटों प्रयास करने के बाद जब कोई जवाब नहीं आया तो युवक को बरातियों के साथ मायूस होकर लौटना पड़ा।

असली शादी में दुल्हन व सास निकली फर्जी
बागपत के रटौल में शादी के 14 दिन बाद ही दुल्हन लुटेरी निकल गई और घर से 50 हजार की नकदी, दो लाख रुपये के गहने भी साथ ले गई। कई दिन बाद पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे सन्नी को उसकी सास ने पहचानने से इन्कार कर दिया। 
 

अब सन्नी ने बिचौलिए पर दो लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। ललियाना गांव निवासी सन्नी ने बताया कि गांव के ही एक बिचौलिए ने दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी दिल्ली के मजनू का टीला निवासी युवती के साथ 21 अक्तूबर को कराई थी। 
 

शादी के 14 दिन बाद तक उसकी पत्नी ठीक रही। इसके बाद चार नवंबर को ससुराल वाले आए और परिवार के सदस्य के सड़क हादसे में घायल होने की बात कहकर अपने साथ ले गए। उन्होंने एक सप्ताह बाद पत्नी को वापस भेजने का आश्वासन भी दिया। 
 

सन्नी ने बताया कि एक सप्ताह बाद वह दिल्ली के मजनू का टीला में अपनी ससुराल पहुंचा तो युवती का घर नहीं मिला। इसके बाद उस महिला से बात की, जिसने खुद को युवती की मां बताया था। आरोप लगाया कि महिला ने उसे पहचानने और उसकी पत्नी को अपनी बेटी मानने से इन्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed