{"_id":"6932821fbfd78077720f85ba","slug":"meerut-the-investigator-testified-first-muskaan-and-then-sahil-were-arrested-he-said-this-on-the-drum-below-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सौरभ हत्याकांड: विवेचक ने दी गवाही, पहले मुस्कान और फिर साहिल को किया था गिरफ्तार, नीले ड्रम पर ये बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सौरभ हत्याकांड: विवेचक ने दी गवाही, पहले मुस्कान और फिर साहिल को किया था गिरफ्तार, नीले ड्रम पर ये बोले
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:27 PM IST
सार
Meerut News: सौरभ हत्याकांड में पहले विवेचक सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह की गवाही पर बहस की गई। कर्मवीर सिंह ने बताया कि सौरभ का शव चार टुकड़ों में मिला था, जो कि नीले ड्रम में सीमेंट के घोल से सील किया गया था।
विज्ञापन
सौरभ का फाइल फोटो व मुस्कान और साहिल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में केस के पहले विवेचक रहे सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह की गवाही पर बचाव पक्ष की वकील ने जिरह की। सवालों के जवाब में विवेचक ने बताया कि सौरभ की हत्या के बाद उन्होंने पहले मुस्कान को और फिर उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को उसके घर से गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
जिला जज अनुपम कुमार के न्यायालय में ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई रहे कर्मवीर सिंह की गवाही जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार चौबे और मुस्कान-साहिल की अधिवक्ता रेखा जैन की मौजूदगी हुई। गवाही के साथ ही जिरह के दौरान बचाव पक्ष की अधिवक्ता रेखा जैन सवालों का जवाब देते हुए कर्मवीर सिंह ने बताया कि सौरभ की हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने पर उन्हें इस मामले की जांच मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पहले मुस्कान और बाद में साहिल शुक्ला की गिरफ्तारी की थी। कमरे में अंदर नीला ड्रम रखा था। उसमें सीमेंट बालू भरा था। उसमें ही सौरभ की लाश थी। ड्रम को उठाकर मोर्चरी भिजवाया। वहां ड्रम काटा गया तो अंदर से सौरभ का शव चार टुकड़ों में मिला था। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए थे। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृष्ण कुमार चौबे ने बताया कि अदालत ने अब इस केस की विवेचना करने वाले ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत चौधरी को गवाही के लिए 9 दिसंबर को तलब किया है।
अभी तक 14 गवाहों के हो चुके हैं बयान
सौरभ हत्याकांड के मुकदमे का ट्रायल जिला जज अनुपम कुमार के न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल में सभी गवाहों की बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में अभी तक 14 गवाहों के बयान हो चुके है। इनमें मुकदमे के वादी मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेड मोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करने वाले आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल, दवाई देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र गौड़, पोस्टमार्टम करने वाले डॉ दिनेश सिंह चौहान,कैब चालक अजब सिंह और पहले विवेचक एसआई कर्मवीर सिंह की गवाही हो चुकी है।
सौरभ हत्याकांड के मुकदमे का ट्रायल जिला जज अनुपम कुमार के न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल में सभी गवाहों की बयान दर्ज किए जाएंगे। कोर्ट में अभी तक 14 गवाहों के बयान हो चुके है। इनमें मुकदमे के वादी मृतक सौरभ राजपूत के भाई बबलू, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेड मोहर्रिर बृजेश कुमार, सौरभ की मां रेणू, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन और बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करने वाले आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल, दवाई देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र गौड़, पोस्टमार्टम करने वाले डॉ दिनेश सिंह चौहान,कैब चालक अजब सिंह और पहले विवेचक एसआई कर्मवीर सिंह की गवाही हो चुकी है।
यह था हत्याकांड
लंदन के एक मॉल में काम करने वाला सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेट में काम करता था। लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। सौरभ की 3 मार्च की रात को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर और छुरी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।
लंदन के एक मॉल में काम करने वाला सौरभ राजपूत पूर्व में नेवी मर्चेट में काम करता था। लंदन से 24 फरवरी 2025 को मेरठ अपने घर ब्रह्मपुरी आए सौरभ ने 25 फरवरी को बेटी पीहू का जन्मदिन और 27 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाया था। सौरभ की 3 मार्च की रात को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर और छुरी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े कर उसे प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट के घोल से सील कर दिए थे। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पांच मार्च को दोनों घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कसोल चले गए थे। 17 मार्च को दोनों मेरठ लौट कर आए थे। 18 मार्च को इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा हुआ था। 19 मार्च को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने सौरभ के भाई बबलू की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था, तभी से दोनों जेल में बंद है।