सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Thiruparankundram row: Police book TN BJP chief, 112 others

Tamil Nadu: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ मामला दर्ज, दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे पहाड़ी पर चढ़ाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 05 Dec 2025 12:54 PM IST
सार

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन, पार्टी नेता एच. राजा और 113 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने तिरुपरनकुंद्रम की पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन चढ़ाई का प्रयास किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

विज्ञापन
Thiruparankundram row: Police book TN BJP chief, 112 others
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन - फोटो : एक्स/ नैनार नागेंद्रन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने शुक्रवार को तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और पार्टी के वरिष्ठ नेता एच राजा समेत 113 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी ने चार दिसंबर को तिरुपनरनकुंद्र पहाड़ी की चोटी पर दीप जलाने के लिए आयोजित एक प्रदर्शन में भाग लिया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह दीप स्तंभ तिरुपरमकुंद्रम की छोटी पहाड़ी पर एक दरगाह के पास स्थित है।
Trending Videos


इन सभी के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि नागेंद्रन और राजा उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने कल रात कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया था। उन्हें गुरुवार रात करीब 11.20 बजे रिहा किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'इंडिगो की विफलता सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत...', कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साधा निशाना

मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी की चोटी पर कार्तिगई दीप प्रज्वलित करने का आदेश दिया था। मदुरै पीठ ने चार दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र में निषेधाज्ञा के आदेश के भी रद्द कर दिया था। आदेश के बाद याचिकाकर्ता, भाजपा के राज्य प्रमुख और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व हिंदू मुन्नानी के कार्यकर्ता गुरुवार को तिरुपरनकुंद्रम गए। हालांकि, पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि पहाड़ी पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। 

सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारी जब इस बात पर अड़े रहे कि वह पहाड़ी पर चढ़ेंगे तो उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्हें पुलिस वाहनों में ले जाया गया और निजी हॉल में बंद कर दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया और सड़क जाम कर दी। इसके बाद 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। सभी को कल रात रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट

इसके बाद शुक्रवार सुबह तिरुपरनकुंद्रम पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत सार्वजनिक शांति भंग करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित सात धाराओं में मामला दर्ज किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed