Live
Parliament Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, राज्यसभा में उठा इंडिगो परिचालन संकट का मुद्दा
{"_id":"69325156ec341507650b899f","slug":"parliament-winter-session-day-five-updates-lok-sabha-rajya-sabha-question-hour-bills-tabled-and-more-2025-12-05","type":"live","status":"publish","title_hn":"Parliament Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन, राज्यसभा में उठा इंडिगो परिचालन संकट का मुद्दा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Parliament Winter Session Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings: संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवां दिन है। विपक्षी दलों के सांसदों ने इंडिगो परिचालन संकट और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट पर चर्चा की मांग की है। अमर उजाला के इस ब्लॉग में पढ़ें संसद से जुड़ी लाइव अपडेट्स
संसद का शीतकालीन सत्र
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:59 AM, 05-Dec-2025
आप सांसद राघव चड्ढा ने उठाया गिगवर्कर्स का मुद्दा
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में गिगवर्कर्स के मुद्दे पर कहा कि महज दस मिनड में भोजन या सामान की डिलीवरी का चलन बंद किया जाना चाहिए। आप सांसद ने इसके दुष्प्रभाव गिनाए। उन्होंने कहा कि डिलीवरी करने वालों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।11:38 AM, 05-Dec-2025
इंडिगो संकट पर तत्काल आपात बैठक बुलाएं विमानन मंत्री: राजीव शुक्ला
इंडिगो के परिचालन संकट पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, यह बड़ा गंभीर विषय है। यात्री परेशान हैं। इस समस्या का निराकरण तुरंत होना चाहिए। मैं विमानन मंत्री राममोहन नायडू से कहूंगा कि तत्काल इस पर आपात बैठक बुलाएं क्योंकि हजारों यात्री फंसे हुए हैं।11:34 AM, 05-Dec-2025
लोकसभा में 'स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025' पर चर्चा
लोकसभा में 'स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025' पर चर्चा हो रही है। इस विधेयक में भारत के 'स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा' के लिए धन जुटाने हेतु 'पान मसाला बनाने में इस्तेमाल मशीनों या अन्य प्रक्रियाओं' पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है।11:32 AM, 05-Dec-2025
इंडिगो के मामले पर विचार कर रहे विमानन मंत्री: किरेन रिजिजू
राज्यसभा में विपक्ष ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर इंडिगो की उड़ानों के रद्द होने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विमानन मंत्री राम मोहन नायडू इस मामले पर विचार कर रहे हैं ताकि निजी एयरलाइन की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का मूल्यांकन किया जा सके।11:25 AM, 05-Dec-2025
राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से न लें: रेखा शर्मा
राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्हें बस सुबह उठकर यहां आकर आरोप लगाने होते हैं। राहुल गांधी को यह पता होना चाहिए कि जो प्रतिनिधिमंडल बाहर से आता है, यह उनकी मर्जी पर होता है कि वो मिलना चाहते हैं या नहीं। सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। सरकार उन्हें नहीं रोक रही।11:23 AM, 05-Dec-2025
आईसीयू में है रुपया: मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, रुपया 90 पर है, यह आईसीयू में है। मुझे याद है कि जब रुपया 58 पर था, तो भाजपा वाले कहते थे कि यह किसी की उम्र से भी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। आज जब रुपया 90 पर है, तो यह किसकी उम्र से मुकाबला कर रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन
10:50 AM, 05-Dec-2025
रूस के राष्ट्रपति का भारत दौरा गर्व की बात: भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि भारत-रूस के संबंध हमेशा मित्रतापूर्ण रहे हैं। जब भारत कमजोर था, तब भी रूस ने हमारा समर्थन किया। रूस भारत का सबसे करीबी मित्रों में से एक रहा है। अब जब भारत विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है, रूस के राष्ट्रपति का यह दौरा हम सभी के लिए गर्व की बात है। रक्षा या अन्य क्षेत्रों में भी हमारे रूस के साथ अच्छे संबंध रहेंगे।09:07 AM, 05-Dec-2025
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर हो चर्चा: मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने मांग की है कि अमेरिका डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत में गिरावट पर सदन में तुरंत चर्चा कराई जाए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि रुपये की कीमत गिरने से देश की अर्थव्यवस्था पर सीधा असर पड़ रहा है, इसलिए इस मुद्दे को लोकसभा में उठाना जरूरी है और सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।09:02 AM, 05-Dec-2025
इंडिगो की पूरी तरह जांच कराई जाए: कांग्रेस सांसद
इंडिगो परिचालन संकट पर कांग्रेस सांसद गद्दाम वामसी कृष्णा ने कहा कि आज उनकी बात विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भी हुई। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इंडिगो की पूरी तरह जांच कराई जाए। उनका कहना है कि कंपनी में पूरी तरह अव्यवस्था है। भारत की पायलटों की संस्था ने भी शिकायत दी है कि पायलटों के साथ अन्याय हो रहा है, इंडिगो उन्हें ज्यादा काम करा रही है, परेशान कर रही है और उनका शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी में कर्मचारी बहुत कम हैं और एक ही दिन में लगभग 200 उड़ानें रद्द कर दी गईं।उन्होंने बताया कि लगातार तीसरे दिन ऐसा हुआ है। लगता है कि यह कंपनी सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने मंत्रालय और डीजीसीए से अपील की कि इसकी पूरी जांच कराई जाए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट के दाम बहुत बढ़ गए हैं। इंडिगो की गड़बड़ियों की वजह से उड़ान के टिकट 35 से 40 हजार रुपये तक पहुंच गए हैं।
08:47 AM, 05-Dec-2025