सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   UP: Terror of miscreants in Meerut, camp outside schools, tell girl students 'I want to do friendship with you

UP: मेरठ में मनचलों का आतंक, स्कूलों के बाहर डेरा, छात्राओं से कहते हैं- फ्रेंडशिप करेगी, न मानने पर छेड़छाड़

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 05 Dec 2025 10:41 AM IST
सार

Meerut News: कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं परेशान हैं। प्रिंसिपल ने थाने में शिकायत की है। वहीं परतापुर क्षेत्र के स्कूल से भी यही शिकायत आई थी। इसके अलावा वेस्ट एंड रोड, वेस्ट एंड कचहरी रोड के स्कूल-कॉलेजों के बाहर भी मनचलों के गुट खड़े रहते हैं। 

विज्ञापन
UP: Terror of miscreants in Meerut, camp outside schools, tell girl students 'I want to do friendship with you
महिला अतिथि व्याख्याता ने अपने ही विभाग के एचओडी के खिलाफ छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के एक निजी स्कूल की छात्राओं का स्कूल आना जाना मनचलों ने मुश्किल कर दिया है। चौराहे पर खड़ा होने वाला 25 युवकों का ग्रुप उन्हें रास्ते में परेशान करता है। ये मनचले छात्राओं पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाते हैं। छेड़छाड़ से तंग कई छात्राएं कॉलेज जाने से डरने लगी हैं। छात्राओं ने बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रधानाचार्य और प्रबंधक से इसकी शिकायत की। इसके बाद बाद प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी और मनचलों पर कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos

 

स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने थाने में बताया कि एक महीने से युवकों का ग्रुप स्कूल शुरू होने और अवकाश के बाद रास्ते में खड़े होकर आती-जाती छात्राओं को तंग करता है। आरोपी छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते हैं। उनका पीछा कर दोस्ती का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करते हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रबंधक ने बताया कि उनके स्कूल से 200 मीटर पहले एक मुख्य चौराहा है। इसी चौराहे के आसपास युवकों का ग्रुप खड़ा होता है। इसमें लगभग 25 युवक हैं। कुछ तो छात्राओं का पीछा भी करते हैं। इस वजह से छात्राएं परेशान हैं।
 

उनके स्कूल में करीब 1500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। सीनियर कक्षाओं की छात्राओं को ये युवक परेशान करते हैं। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने प्रबंधक को मनचलों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
 

शहर में अन्य स्थानों पर भी खड़े होते हैं मनचले
हाल ही अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में छात्राओं ने भी शहर के कुछ स्थानों पर मनचलों के छेड़छाड़ करने की जानकारी दी थी। छात्राओं ने बताया था कि टीपीनगर, ब्रह्मपुरी, बिजली बंबा बाईपास, बागपत अड्डा, गंगानगर, वेस्ट एंड रोड पर भी मनचले खड़े रहते हैं। ये आने जाने वाली छात्राओं को परेशान करते हैं।
 

सिविल ड्रेस में पुलिस पहचान कर करेगी कार्रवाई : सीओ
शुक्रवार से पुलिस की दो टीमें वर्दी व सिविल ड्रेस में स्कूल के बाहर खड़ी होकर ऐसे मनचलों की पहचान कर कार्रवाई करेंगी। स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। राह चलते छात्राओं के साथ गलत हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
 

एंटी रोमियो स्क्वॉयड की सक्रियता पर उठे सवाल
एंटी रोमियो स्क्वॉयड, सार्वजनिक स्थलों पर छात्राओं व महिलाओं से छेड़छाड़ और उत्पीड़न को रोकने के लिए गठित है। जनपद के कई थानों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड में तैनात पुलिसकर्मी नियमित गश्त भी करते हैं। इसके बावजूद छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं। इससे टीम की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

परतापुर में भी छात्राओं ने छोड़ा था स्कूल जाना
पिछले माह परतापुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। कुछ छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। इसकी जानकारी पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ था। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्वयं परतापुर थाने पर पहुंच कर बैठक ली थी। उनके निर्देश पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना टीम के साथ कॉलेज पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षकों और छात्राओं से बात की थी। साथ ही कॉलेज परिसर व आसपास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

ये भी देखें...
Meerut: मुस्कान के पिता ने फिर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल, ये बोला सौरभ का भाई



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed