{"_id":"69319bf590c160fa0d034419","slug":"meerut-theft-of-two-crore-rupees-in-broad-daylight-in-the-broker-s-house-in-baniapada-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: फल कारोबारी के घर से दो करोड़ की चोरी, शाम को घर में ही मिल गए जेवरात, हैरान कर देगा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: फल कारोबारी के घर से दो करोड़ की चोरी, शाम को घर में ही मिल गए जेवरात, हैरान कर देगा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 04 Dec 2025 08:06 PM IST
सार
फल कारोबारी हाजी इरशाद के घर से सुबह के समय जेवरात और नगदी चोरी हो गई। एसपी ने तहरीर देने को कहा तो परिजनों ने बताया कि घर में ही चोरी हुआ सामान मिल गया। आशंका है कि किसी परिजन ने चोरी की थी, इसलिए तहरीर नहीं दी गई।
विज्ञापन
चोरी हुए जेवरात और नगदी मिलने की जानकारी देता परिवार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली थाने के जाटव गेट बनियापाड़ा पुलिस चौकी से दस मीटर दूर फल आढ़ती हाजी इरशाद के घर में दो करोड़ रुपये के जेवरात चोरी हो गए। न तो सेफ के ताले टूटे न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति आता-जाता दिखाई दिया। घर में घटना के समय 14 महिला पुरुष मौजूद थे। दो करोड़ के आभूषण चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की।
Trending Videos
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शाम को घटनास्थल पर जाकर जांच की। पूरे दिन पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लगी रही। पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली। देर शाम जेवरात घर पर मिल गए, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाजी इरशाद ने 20 दिन पहले अपनी बेटी तमरीन की शादी लिसाड़ीगेट के नीचा सद्दीकनगर निवासी आढ़ती नौशाद के बेटे भूरा से की थी। बताया गया कि शादी में लगभग पांच करोड़ रुपया खर्च किया गया। इरशाद ने बेटी तमरीन को एक किलो सोने व डायमंड के जेवरात दिए थे।
इरशाद ने बताया कि दो दिन पहले ही तमरीन मायके आई थी। बृहस्पतिवार सुबह वह आढ़त पर चला गया। घर पर बेटी तमरीन के अलावा पत्नी, बेटे, पुत्रवधू समेत 14 लोग मौजूद थे। इरशाद ने बताया कि बेटा सोहेल सुबह सात बजे नाश्ते का सामान लेने गया था। वापस आया तो देखा कि जिस सेफ में तमरीन के जेवरात रखे थे, उसमें से सोने चांदी व डायमंड के जेवरात व नकदी का डिब्बा गायब है।
जिस कमरे में सेफ रखी थी, उसमें इरशाद पत्नी के साथ सोया हुआ था। चोरी का पता न तो उन्हें लगा, न ही सेफ का ताला टूटा। सेफ में रखा काफी कैश भी चोरी होने से बच गया। सूचना तत्काल बनियापाड़ा पुलिस चौकी व कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।
सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने भी मौके पर जाकर जांच की। जिस कमरे में चोरी हुई, उसके बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगा था। इसमें कोई बाहरी आदमी आता जाता नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने इरशाद से चोरी की तहरीर देने को कहा। पुलिस का मानना है, चोरी में घर का ही कोई सदस्य शामिल है। इसी कारण चोरी की तहरीर नहीं दी जा रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह शाम को इरशाद के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि उन्होंने इरशाद से तहरीर देने को कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। चोरी किसी घर के सदस्य ने ही की होगी, जिसके चलते तहरीर नहीं दे रहे हैं। पुलिस का दबाव बनने पर जेवरात वापस कर दिए।