सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   make peace all over world donald trump hail us efforts to end russia ukraine war

Trump: 'हम दुनिया में शांति ला रहे', रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिशों के लिए ट्रंप ने खुद की पीठ थपथपाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 05 Dec 2025 09:52 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कई युद्ध रुकवाने के लिए अपनी सरकार की तारीफ की है। साथ ही कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए भी अब उनकी सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। 

विज्ञापन
make peace all over world donald trump hail us efforts to end russia ukraine war
Donald Trump - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की अपनी कोशिशों के लिए खुद की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि अमेरिका पूरी दुनिया में शांति ला रहा है। ट्रंप ने कहा हम इतनी तेजी से युद्ध रुकवा रहे हैं कि पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया। ट्रंप ने ये भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में संकेत दिए हैं कि वे युद्ध खत्म करना चाहते हैं। 
Trending Videos


ट्रंप बोले- हम रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'हम इतनी तेजी से युद्ध रुकवा रहे हैं कि पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया। हम अब तक आठ युद्ध रुकवा चुके हैं। अब हम एक और युद्ध रुकवाने की कोशिशों में जुटे हैं और वो है रूस-यूक्रेन युद्ध और हमें लगता है कि हम आखिरकार युद्ध रुकवाने में कामयाब होंगे। बीते हफ्ते 8000 सैनिक मारे गए। बीते महीने 27 हजार सैनिक मारे गए। हमें इसे रोकना होगा और हम इसे रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर भी रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


बैठक के बाद पुतिन ने कहा- सहमति बनाना मुश्किल काम
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को साफ कहा कि मॉस्को अपने सुरक्षा हितों से कोई समझौता नहीं करेगा। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। यह मुलाकात पांच घंटे चली थी लेकिन बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। बैठक के बाद एक बयान में पुतिन ने कहा 'यह एक जरूरी और काम की बातचीत थी, लेकिन सहमति बनाना एक मुश्किल काम है।'

ये भी पढ़ें- पुतिन का भारत दौरा: एस-500 पर नजर, Su-57 पर चर्चा की खबर, जानें रक्षा क्षेत्र में रूस से क्या चाहती है सरकार

अमेरिका और रूस के बीच बातचीत आगे भी जारी रहने के मिले संकेत
बैठक के बाद पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने जोर देकर कहा कि बातचीत पूरी तरह गोपनीय थी। हमने तय किया है कि बातचीत की असली बातें बाहर नहीं बताई जाएंगी। उनके मुताबिक, अभी तक कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है। लेकिन कूटनीतिक बातचीत जारी है। क्रेमलिन के सलाहकार ने यह भी कहा, 'पुतिन ने विटकॉफ को कुछ अहम राजनीतिक संदेश सीधे राष्ट्रपति ट्रंप तक पहुंचाने को कहा है।' उन्होंने कहा, 'वह अपनी रिपोर्ट ट्रंप को देंगे और फिर हमसे संपर्क करेंगे।' इससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच आगे भी बातचीत होगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed