सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US UN Iraq Hezbollah Houthi Russia Roblox ban Polity Crime and Global

World News: इराक ने हिजबुल्लाह और हूती के फंड को किया फ्रीज: अमेरिकी गेमिंग प्लेटफार्म रोब्लॉक्स रूस में बैन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 05 Dec 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US UN Iraq Hezbollah Houthi Russia Roblox ban Polity Crime and Global
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
 पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच इस क्षेत्र के देश इराक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लेबनान के हिजबुल्लाह और यमन के हूती समेत ईरान-समर्थित सशस्त्र समूहों का धन फ्रीज करने का एलान किया है। इराक के आधिकारिक राजपत्र में यह जानकारी दी गई। अमेरिका का इस फैसले के स्वागत करन की उम्मीद है क्योंकि अमेरिका लंबे समय से इराक और मध्य पूर्व के अन्य देशों में ईरान का प्रभाव कम करना चाहता है। हालांकि, इराक अमेरिका और ईरान दोनों का साझेदार है और वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को दबाने वाली नीति के बीच फंसने से बचता रहा है। ईरान के लिए इराक एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है।
Trending Videos


रूस ने चरमपंथी सामग्री फैलाने के आरोप में अमेरिकी गेमिंग प्लेटफार्म रोब्लॉक्स को किया ब्लॉक
रूस ने अमेरिकी बच्चों के गेमिंग प्लेटफार्म रोब्लॉक्स को चरमपंथी सामग्री और एलजीबीटी प्रचार फैलाने के आरोप में ब्लॉक कर दिया है। रूसी संचार निगरानी संस्था रोसकोम्नाड्जोर ने बुधवार को इसकी घोषणा की। रोसकोम्नाड्जोर ने कहा कि रोब्लॉक्स पर अनुचित सामग्री की भरमार है, जो बच्चों के आध्यात्मिक और नैतिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। रोब्लॉक्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे स्थानीय कानूनों का सम्मान करते हैं। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उनकी कंपनी सीखने और सृजन के लिए एक सकारात्मक जगह प्रदान करती है। गौरतलब है कि, रोब्लॉक्स के दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता 15.15 करोड़ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कांगो और रवांडा संघर्षविराम पर सहमत, ट्रंप की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांगो और रवांडा के बीच शांति समझौता कराने में सफलता पाई है। यह समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति की मेजबानी में रवांडा और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के नेताओं के बीच 30 वर्ष से जारी संघर्ष को समाप्त करने का मकसद हासिल करने के लिए हुआ। तीनों देशों के नेताओं ने एक समारोह के दौरान दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे और DRC के राष्ट्रपति फेलिक्स त्शिसेकेदी ने इसे 'चुनौतीपूर्ण' रास्ता बताया है। दोनों ने संघर्षविराम का पालन करने की प्रतिबद्धता भी जताई है। ट्रंप ने इसे अफ्रीका के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए 'महान दिन' करार दिया। उन्होंने संकेत दिया कि इस समझौते के बाद मध्य अफ्रीका के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिकी कंपनियों की पहुंच आसान होगी। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका की प्रमुख कंपनियां अफ्रीकी क्षेत्र में निवेश करेंगी और खनिज संसाधनों से सभी पक्षों को लाभ होगा। बता दें कि पूर्वी कांगो सोना, टिन, टंगस्टन जैसे खनिजों से समृद्ध है। DRC के पास दुनिया का सबसे बड़ा कोबाल्ट भंडार है। कांगो दूसरा सबसे बड़ा तांबा उत्पादक देश भी है। राष्ट्रपति कागामे ने स्पष्ट किया कि समझौता असफल होने पर दोनों देशों की समान जिम्मेदारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed