सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Peace Push: Washington Ukraine War Initiative Triggers Intense Diplomacy and Fresh Hopes for a Deal

US Peace Deal: यूक्रेन युद्ध रोकने की अमेरिकी पहल ने बढ़ाई कूटनीतिक हलचल, लगातार बैठकों से बढ़ी उमीदें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 05 Dec 2025 01:01 AM IST
सार

अमेरिका की ताजा शांति पहल के बाद यूक्रेन, रूस और अमेरिका के बीच लगातार कूटनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज हो गई है। नवंबर से दिसंबर तक हुई अहम वार्ताओं की पूरी टाइमलाइन जानें...

विज्ञापन
US Peace Push: Washington Ukraine War Initiative Triggers Intense Diplomacy and Fresh Hopes for a Deal
यूक्रेन-रूस जंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की ताजा पहल ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों में एक बार फिर तेजी ला दी है। करीब चार साल से जारी इस युद्ध को रोकने के लिए पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका, रूस और यूक्रेन के अधिकारियों की वैश्विक स्तर पर लगातार बैठकें हुईं, जिसे कूटनीतिक हलकों में शटल डिप्लोमेसी कहा जा रहा है। दुनिया के अलग–अलग हिस्सों में इन देशों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर संभावित शांति समझौते पर चर्चा की।

Trending Videos


आइए देखते हैं इस कूटनीतिक गतिविधि की पूरी टाइमलाइन-

19 नवंबर, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की तुर्की पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युद्ध समाप्ति की बातचीत को फिर से गति देने के लिए है। इसी समय 28-पॉइंट वाले एक कथित शांति प्रस्ताव की खबरें सामने आईं, जिसे अमेरिका और रूस ने मिलकर तैयार किया बताया गया, हालांकि आलोचकों के अनुसार यह मसौदा रूस के पक्ष में ज्यादा झुका हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


20 नवंबर, 2025
अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल कीव पहुंचे और राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अमेरिका समर्थित शांति प्रस्ताव पर विस्तार से जानकारी दी।

23 नवंबर, 2025
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो जिनेवा में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल से मिले। यूक्रेन की ओर से वार्ता का नेतृत्व तब राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ रहे एंड्री यरमक ने किया। दोनों पक्षों ने प्रगति का हवाला दिया, लेकिन कोई खास विवरण साझा नहीं किया। यरमक ने यूरोपीय सुरक्षा अधिकारियों से भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें:- 'यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए बातचीत मुश्किल काम', अमेरिकी प्रतिनिधियों की बैठक के बाद पुतिन का बयान

24–25 नवंबर, 2025
ड्रिस्कॉल की मुलाकातें अबू धाबी (यूएई) में रूसी प्रतिनिधियों से हुईं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव के मुताबिक, वार्ता में शांति योजना पर गहराई से चर्चा नहीं हुई।

30 नवंबर, 2025
यूक्रेन के नए वार्ताकार रुस्टेम उमेरोव ने फ्लोरिडा में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात की। उमेरोव को हाल ही में यरमक की जगह जिम्मेदारी दी गई थी, जो ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी भ्रष्टाचार जांच के बीच पद से हटे थे।

1 दिसंबर, 2025
जेलेंस्की पेरिस पहुंचे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्लोरिडा वार्ता के परिणामों से अवगत कराया। इसी बीच अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल रूस के अधिकारियों से मिलने मॉस्को पहुंच चुका था।

ये भी पढ़ें:- यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद कहां-कहां गए पुतिन? सूची में अमेरिका-चीन भी शामिल

2 दिसंबर, 2025
मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी प्रतिनिधियों की टीम से लगभग पांच घंटे की मुलाकात की। बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जैरेड कुशनर, स्टीवन विटकॉफ, रूसी दूत किरील दिमित्रिएव और वरिष्ठ सलाहकार उशाकोव शामिल थे। उशाकोव ने बैठक को “रचनात्मक” बताया, लेकिन कहा कि अभी बहुत काम बाकी है।

उसी दिन जेलेंस्की ने आयरलैंड में फ्लोरिडा से लौटे प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अब अमेरिका के उस दल के रूस से लौटने के बाद के संदेश का इंतजार कर रहा है।

4 दिसंबर, 2025
यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर फ्लोरिडा लौटा जहां मॉस्को से लौटे अमेरिकी अधिकारियों के साथ उनकी बैठक तय है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed