सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Donald Trump Clears Path for Japan’s Tiny Kei Cars to Enter US Market

Kei Cars: अमेरिका में जापानी केई कारों का रास्ता साफ, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश से खुले दरवाजे

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 04 Dec 2025 06:10 PM IST
सार

डोनाल्ड ट्रंप अपने जापान दौरे के दौरान देखी गई छोटी केई कारों के बहुत दीवाने लग रहे हैं। उन्होंने अमेरिका में उनके बनने और बिकने का रास्ता बना दिया है। भले ही उन्हें डर है कि वे अमेरिकी सड़कों पर सुरक्षित रूप से चलाने के लिए बहुत छोटी और धीमी हैं।

विज्ञापन
Donald Trump Clears Path for Japan’s Tiny Kei Cars to Enter US Market
Nissan Roox - फोटो : Nissan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जापान यात्रा के दौरान देखी गई छोटी और आकर्षक Kei Cars (केई कारों) से प्रभावित होकर उन्हें अमेरिका में बनाने और बेचने की अनुमति देने का रास्ता खोल दिया है। हालांकि वर्षों से यह चिंता बनी हुई थी कि यह कारें अमेरिकी सड़कों पर मौजूद बड़े और भारी वाहनों के बीच सुरक्षित नहीं होंगी। फिर भी ट्रंप ने नियमों में ढील देने का संकेत दिया है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने कहा- उनके पास है टोयोटा मिराई कार, जो भविष्य के ईंधन हाइड्रोजन से चलती है
विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये कारें "बहुत छोटी और क्यूट" हैं और अमेरिका में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री सीन डफी को इन कारों के उत्पादन को मंजूरी देने का अधिकृत आदेश दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका 

यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है

फेडरल मानकों पर खरी नहीं उतरती Kei कारें
एशियाई देशों में बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद Kei कारें फिलहाल अमेरिकी सुरक्षा और क्रैश-टेस्ट मानकों पर खरा नहीं उतरतीं। अमेरिका में केवल 25 साल से अधिक पुरानी कारों को बिना इन मानकों के आयात करने की अनुमति है। इसी नियम की वजह से Kei कारों के कुछ पुराने मॉडल अमेरिकी कार-प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं। लेकिन कई राज्यों में इन्हें सिर्फ निजी संपत्ति या कम गति वाले क्षेत्रों तक सीमित रखा गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, Kei कारें न सिर्फ आकार में छोटी होती हैं बल्कि गति और ताकत के मामले में भी अमेरिकी सड़कों के लिए कमजोर मानी जाती हैं। जहां बड़े एसयूवी और ट्रकों का दबदबा है।

यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है? 
 

जापान में बिक्री का बड़ा हिस्सा, लेकिन अमेरिका में मुश्किलें
जापान में Kei कारें सभी नई कार बिक्री का लगभग एक-तिहाई हिस्सा हैं। ये कारें संकरी सड़कों वाले शहरों के लिए और कम बजट में आने के कारण बेहद लोकप्रिय हैं। लेकिन ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस के ऑटो विश्लेषक तात्सुओ योशिदा का कहना है कि अमेरिका जैसे बाजार में इन कारों का बिजनेस मॉडल फिट नहीं बैठता। न तो कीमतें और न ही लागतें मेल खाती हैं।

यह भी पढ़ें - HR88B8888: भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच 

यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स

अमेरिका-जापान संबंधों में कारें बनीं 'डिप्लोमैटिक टूल'
Kei कारों को लेकर ट्रंप का यह कदम अमेरिका और जापान के बीच चल रहे व्यापारिक समीकरणों का एक हिस्सा भी माना जा रहा है। इस साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच हुई व्यापार वार्ताओं में यात्री वाहन मुख्य मुद्दे थे। जापान द्वारा अमेरिकी कारों के आयात का सुझाव देना और अमेरिका से बनी कारों को फिर से जापान में बेचने की संभावना, दोनों ही बातें ट्रंप को राजनीतिक रूप से रोचक लगीं।

ट्रंप प्रशासन का यह फैसला अमेरिकी बाजार में छोटे, ईंधन-किफायती वाहनों के लिए एक नया अध्याय खोल सकता है। लेकिन यह कितना व्यावहारिक साबित होगा, यह आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू 

यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed