{"_id":"6931502c8316d8a25d090862","slug":"delhi-reschedules-national-lok-adalat-new-date-set-for-january-10-2026-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Challan: राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख बदली; अब 10 जनवरी 2026 को होंगे मामले के निपटारे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Delhi Challan: राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख बदली; अब 10 जनवरी 2026 को होंगे मामले के निपटारे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:32 PM IST
सार
दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख बदल दी है। अब यह कार्यक्रम 13 दिसंबर 2025 की जगह 10 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने 13 दिसंबर को नियमित कार्यदिवस घोषित कर दिया था।
विज्ञापन
दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DSLSA) ने नेशनल लोक अदालत की तारीख बदल दी है। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DSLSA) ने राष्ट्रीय लोक अदालत की तारीख बदल दी है। अब यह कार्यक्रम 13 दिसंबर 2025 की जगह 10 जनवरी 2026 को होगा। यह बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि दिल्ली हाई कोर्ट ने 13 दिसंबर को नियमित कामकाज का दिन घोषित कर दिया था। नई तारीख के साथ यह कार्यक्रम अब दिल्ली के सभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स और कानूनी मंचों पर लागू होगा।
Trending Videos
क्यों बदली गई तारीख?
DSLSA की अधिसूचना में बताया गया कि दिसंबर के दूसरे शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने नियमित कामकाज का दिन घोषित कर दिया था। उसी दिन राष्ट्रीय लोक अदालत भी होनी थी, जिससे तारीखों में टकराव की स्थिति बन गई। इसी वजह से प्रशासनिक दिक्कतों से बचने के लिए लोक अदालत की तारीख बदलकर अब 10 जनवरी 2026 (दूसरे शनिवार) को कर दी गई है। नए कार्यक्रम के साथ सभी अदालतें और संस्थान बिना किसी परेशानी के इसमें शामिल हो सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां-कहां आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत?
नई तारीख पर लोक अदालत इन स्थानों पर लगेगी-- सभी दिल्ली जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स
- तिस हजारी
- कड़कड़डूमा
- पटियाला हाउस
- रोहिणी
- साकेत
- द्वारका
- राउज एवेन्यू
- दिल्ली हाई कोर्ट
- डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल्स (DRTs)
- परमानेंट लोक अदालतें
- दिल्ली स्टेट कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन
- जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग