{"_id":"693156b49682b2bb870aedde","slug":"during-lok-sabha-question-hour-gogoi-took-dig-gadkari-viral-video-said-people-assam-pay-toll-but-cannot-drive-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha: गडकरी के वीडियो पर गोगोई का तंज, बोले- असम में लोग टोल देते हैं, लेकिन आपकी तरह ड्राइव नहीं कर पाते","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Lok Sabha: गडकरी के वीडियो पर गोगोई का तंज, बोले- असम में लोग टोल देते हैं, लेकिन आपकी तरह ड्राइव नहीं कर पाते
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जागृति
Updated Thu, 04 Dec 2025 03:13 PM IST
सार
Lok Sabha Question Hour: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में असम के जोरहाट-डिब्रूगढ़ एनएच-37 की खस्ताहाल सड़कों पर सवाल उठाया। गडकरी ने भारी बारिश को वजह बताते हुए माना कि सड़क खराब हुई थी। जांच हो चुकी है। जल्द ही सड़क पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
विज्ञापन
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई । (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस सांसद गौरव गाेगोई ने गुरुवार को लोकसभा में असम के जोरहाट से डिब्रूगढ़ के बीच नेशनल हाइवे-37 की खराब सड़क गुणवत्ता का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उस वायरल वीडियो का जिक्र किया जिसमें मंत्री हाइवे पर तेज रफ्तार में कार यात्रा करते दिखाई दिए थे।
Trending Videos
प्रश्नकाल के दौरान गोगोई ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हाईवे बेहद स्मूथ दिखा था। असम में लोग टोल टैक्स देते भी दिख रहे थे, लेकिन हाइवे जैसी क्वालिटी नहीं दिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएच-37 की हालत इतनी खराब है कि असम के लोग तेज रफ्तार से कार चलाना तो दूर, उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
गोगोई ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि असम में हम जलन महसूस करने लगे, क्योंकि यहां की सड़कें बेहद खराब है। खासकर जोरहाट –डिब्रूगढ़ एनएच-37 की। यह झांजी वाला हिस्सा थोड़ा सुधरा, लेकिन उसके बाद का हाइवे पूरी तरह बिगड़ गया।
ये भी पढ़े: Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
गोगोई के आरोप पर नितिन गडकरी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एनएच-37 भारी बारिश की वजह से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। केंद्रीय मंत्री ने माना कि सांसद का कहना सही है। सड़क बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी। इनकी जांच कराई जा चुकी है और मरम्मत का काम भी चल रहा है। गडकरी ने जल्द ही पूरी तरह सड़क ठीक होने की उम्मीद जताई।