सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Automobiles News ›   Auto News ›   7-Seater Cars 6 fantastic SUVs coming soon these options best large families see list

7 Seater Car: जल्द आने वाली हैं 6 शानदार एसयूवी, बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट होंगे ये विकल्प; देखें लिस्ट

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 25 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Upcoming 7 Seater SUVs 2026: भारतीय ग्राहकों का रुझान अब बड़ी और आरामदायक गाड़ियों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इसी मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां 2026 में अपनी छह दमदार 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। इनमें मिलने वाले हाई-टेक फीचर्स लंबी यात्राओं को और भी सुखद बना सकते हैं।
 

7-Seater Cars 6 fantastic SUVs coming soon these options best large families see list
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसयूवी सेगमेंट में 7-सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब ग्राहक ऐसी गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं जो बड़ी फैमिली के लिए आरामदायक हो। लंबी रोड ट्रिप में भरोसेमंद और फीचर्स व सेफ्टी से भरपूर हो। इन मांगों को देखते हुए इस साल मजबूत एसयूवी आने की उम्मीद बढ़ गई है। इनमें स्कॉर्पियो-एन और एमजी मजेस्टर जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं। बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन वाली इन गाड़ियों की पूरी डिटेल यहां देखें।

Trending Videos

1. कब लॉन्च होंगी एमजी मजेस्टर ?

अगर आप एमजी मजेस्टर और स्कॉर्पियो-एन लेने का सोच रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। क्योंकि ये गाड़ियां बस कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाली हैं।12 फरवरी को आने वाली एमजी मजेस्टर ग्लोस्टर का नया अवतार है। इसमें मसाज वाली ड्राइवर सीट और 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर मिलेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

2. फरवरी से खरीद सकेंगे ये कार

फॉक्सवैगन की नई 7-सीटर एसयूवी टायरॉन 8 जनवरी को पेश होने वाली 2.0-लीटर टर्बो इंजन की कार होगी। फरवरी में इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। ये 15-इंच की विशाल टचस्क्रीन के साथ लग्जरी का नया पैमाना तय करेगी।

3. अप्रैल में लॉन्च होने की संभावना

महिंद्रा अपनी सबसे लोकप्रिय स्कॉर्पियो-एन को अप्रैल तक फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च करेगी। इसमें नए बंपर और 10.25-इंच की एचडी टचस्क्रीन जैसे कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। जबकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

4. स्पीड और लग्जरी का कॉम्बो

रफ्तार के दीवानों के लिए स्कोडा कोडियाक आरएस (Skoda Kodiaq RS) आ रही है। इसकी लॉन्चिंग अप्रैल से जून के बीच होने की उम्मीद है। ये स्कोडा की पहली हाई-परफॉरमेंस 7-सीटर एसयूवी होगी, जो मात्र 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

5. रेनॉल्ट की नई 7-सीटर एसयूवी

रेनॉल्ट साल की आखिरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च कर सकती हैं। करीब 4.6 मीटर लंबाई वाली ये नई कार डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बनेगी और अल्काजार जैसी गाड़ियों को कड़ी चुनौती देगी।

6. किस कोडनेम से आएगी किआ

किआ भारत में अपनी ग्लोबल एसयूवी सोरेन्टो  का खास इंडियन वर्जन MQ4i कोडनेम से ला रही है। ये टाटा सफारी और एक्सयूवी 7 एक्सओ से भी बड़ी होगी। साथ ही हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed