सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi Traffic Challan Amnesty Hits Legal Hurdle: One-Time Waiver Plan Put on Hold Claims Report

Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 03 Dec 2025 11:00 PM IST
सार

दिल्ली की एकमुश्त चालान माफी योजना फिलहाल अटकी गई है। हालांकि, अंतिम फैसला एलजी की मंजूरी और कोर्ट मामलों के समाधान पर निर्भर करेगा। जब तक ऐसा नहीं होता, लाखों वाहन चालक और अदालतें दोनों इस निर्भरता के बोझ से जूझते रहेंगे।

विज्ञापन
Delhi Traffic Challan Amnesty Hits Legal Hurdle: One-Time Waiver Plan Put on Hold Claims Report
Delhi Traffic Police - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त ट्रैफिक और परिवहन चालान माफी योजना कानूनी अड़चनों के कारण फिलहाल रोक दी गई है। यह प्रस्ताव उन वाहन मालिकों को बड़ी राहत देने वाला था जिन पर वर्षों से चालान बकाया है। लेकिन कैबिनेट की बैठक में यह मुद्दा अटक गया। क्योंकि लंबित चालानों से जुड़े कई मुकदमे अदालतों में विचाराधीन हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - HR88B8888: भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स

अदालतों में लंबित मामलों ने बढ़ाई मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि योजनाओं पर चर्चा के दौरान यह सामने आया कि बकाया चालानों से जुड़े कई मामले अभी न्यायालयों में चल रहे हैं, जिससे इस प्रस्ताव के लागू होने पर कानूनी विवाद बढ़ सकता है। इसी कारण से कैबिनेट ने योजना को फिलहाल आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी।

सरकार योजना लागू करने के पक्ष में है, लेकिन संशोधित प्रस्ताव तैयार कर उसे उपराज्यपाल विनय सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजना होगा। किसी भी कानूनी अस्पष्टता वाले मामले में एलजी की अनुमति अनिवार्य होती है।

यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है? 

यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है

Delhi Traffic Challan Amnesty Hits Legal Hurdle: One-Time Waiver Plan Put on Hold Claims Report
Delhi Traffic Police - फोटो : PTI
22 लाख चालान, सिर्फ 55 हजार का भुगतान
जनवरी से जुलाई 2025 के बीच दिल्ली में 22.43 लाख ट्रैफिक चालान जारी किए गए, लेकिन इनमें से केवल 55,075 चालान ही भरे गए। यानी लगभग 98% प्रतिशत चालान अभी भी लंबित हैं।

कुछ प्रमुख आंकड़े
  • गलत पार्किंग: 7.2 लाख चालान, सिर्फ 27,000 का भुगतान
  • बिना हेलमेट: 4.2 लाख चालान, सिर्फ 5,100 भुगतान
  • बिना लाइसेंस ड्राइविंग: 3.2 लाख चालान, केवल 2,583 भुगतान
दिल्ली में 80 लाख से अधिक पंजीकृत वाहन हैं और ट्रांसपोर्ट विभाग रोजाना 1,000-1,500 चालान जारी करता है, जिससे सिस्टम पर भारी दबाव है।

यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च

माफी योजना क्या थी और इससे किसे राहत मिलती
अगर योजना को मंजूरी मिलती, तो वाहन मालिकों को 50-70 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती थी। यह राहत दोपहिया, तिपहिया और चार-पहिया वाहन मालिकों के लिए थी और इसमें ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी चालान शामिल होते।

इसमें शामिल उल्लंघन:
  • PUCC एक्सपायरी
  • ओवरलोडिंग
  • गलत दिशा में चलना
  • बिना हेलमेट
  • रेड लाइट जंप
गंभीर अपराध जैसे ड्रंक ड्राइविंग, बिना वैध लाइसेंस ड्राइव करना या खतरनाक ड्राइविंग इसमें शामिल नहीं होने थे।

यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू 

Delhi Traffic Challan Amnesty Hits Legal Hurdle: One-Time Waiver Plan Put on Hold Claims Report
ट्रैफिक चालान - फोटो : AI
संभावित कार्यावधि: 2-3 महीने की विंडो
अधिकारियों के अनुसार, यदि योजना को मंजूरी मिलती है, तो छूट वाली समय-सीमा 2-3 महीने की हो सकती थी> जिससे लोग पुराने चालानों का भुगतान कर पाते और अदालतों में लंबित मामलों का बोझ भी कम होता।

ई-चालान से पकड़ बढ़ी, लेकिन भुगतान अभी भी कम
  1. फोटो प्रमाण वाले ई-चालानों ने उल्लंघन पकड़ना आसान किया है, लेकिन भुगतान में कोई सुधार नहीं हुआ।
  2. बहुत से वाहन चालक लोक अदालत के आने का इंतजार करते हैं क्योंकि वहां अक्सर जुर्माना कम कर दिया जाता है।
  3. देरी से भुगतान पर कोई अतिरिक्त पेनल्टी या ब्याज न लगने के कारण भी लोग चालान समय पर नहीं भरते।

यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा 

अगर माफी योजना नहीं आई, तो सख्त कदम संभव
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यह राहत योजना प्रभावी नहीं रही, तो भविष्य में सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जैसे-
  • वाहन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को VAHAN पोर्टल पर ब्लॉक करना
  • बार-बार उल्लंघन करने वालों की वाहन पंजीकरण रद्द करना

यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान 

यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed