{"_id":"69311c97539f283c410ba08a","slug":"compact-cars-and-suvs-drive-75-of-motor-insurance-claims-in-india-evs-costliest-to-repair-report-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Motor Insurance Claim: लखनऊ में होते हैं सबसे ज्यादा मोटर बीमा क्लेम, रिपोर्ट में आए दिलचस्प आंकड़े सामने","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Motor Insurance Claim: लखनऊ में होते हैं सबसे ज्यादा मोटर बीमा क्लेम, रिपोर्ट में आए दिलचस्प आंकड़े सामने
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:11 PM IST
सार
भारत में 75% मोटर इंश्योरेंस क्लेम कंपैक्ट कारों और SUVs से जुड़े हैं, जबकि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मरम्मत सबसे महंगी होती है। नई रिपोर्ट में दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं।
विज्ञापन
मोटर इंश्योरेंस क्लेम (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
पॉलिसीबाजार की एक नई एनालिसिस रिपोर्ट ने देश में मोटर इंश्योरेंस क्लेम को लेकर दिलचस्प आंकड़े पेश किए हैं। रिपोर्ट बताती है कि भारत में होने वाले कुल बीमा क्लेम में से लगभग तीन-चौथाई (75%) क्लेम कंपैक्ट कारों और SUVs से जुड़े होते हैं। इससे साफ होता है कि भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली यही दो कैटेगरी की गाड़ियां हैं। जिसकी वजह से बीमा खर्च भी इन्हीं दोनों कैटेगरीज की गाड़ियों पर सबसे ज्यादा होता है।
Trending Videos
कंपैक्ट कारों का सबसे ज्यादा क्लेम
रिपोर्ट के अनुसार, 'कंपैक्ट कार सेगमेंट क्लेम वॉल्यूम में 44% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है'। इसका मतलब है कंपैक्ट कार मालिक सबसे ज्यादा क्लेम दर्ज कराते हैं, जिनकी हिस्सेदारी 44% है। शहरों में ड्राइविंग और महंगी रिपेयर लागत इसकी सबसे बड़ी वजह मानी गई है। अगर प्रति क्लेम औसत खर्च की बात करें तो यह 21,084 रुपए है।
विज्ञापन
विज्ञापन