{"_id":"693049d83fe066cc900484b7","slug":"car-air-purifier-effectiveness-can-it-actually-clean-your-cabin-air-know-details-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:02 PM IST
सार
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए आपके मन में भी यह सवाल आता होता. कि क्या कार में एयर प्यूरीफायर हवा को साफ करने में मदद करता है? जानें इसकी प्रभावशीलता किन बातों पर निर्भर करती है।
विज्ञापन
Car Air Purifier
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का मौसम आते ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) (एक्यूआई) लगातार 'खतरे के निशान' में पहुंच जाता है। लोग घरों में एयर प्यूरीफायर लगाते हैं, मास्क पहनते हैं, लेकिन रोजाना घंटों कार में सफर करने के दौरान भी हवा उतनी ही प्रदूषित हो सकती है। ट्रैफिक, निर्माण धूल, वाहनों का धुआं और PM2.5 (पीएम 2.5) जैसे महीन कण कार के केबिन में भर जाते हैं।
आम कारों में लगा बेसिक केबिन एयर फिल्टर केवल बड़े कणों जैसे धूल और पराग को रोकने में सक्षम होता है। लेकिन बहुत महीन कण, धुआं और एलर्जन रोकने के लिए HEPA (हेपा)-ग्रेड फिल्टर वाला कार एयर प्यूरीफायर अधिक प्रभावी साबित होता है।
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
Trending Videos
आम कारों में लगा बेसिक केबिन एयर फिल्टर केवल बड़े कणों जैसे धूल और पराग को रोकने में सक्षम होता है। लेकिन बहुत महीन कण, धुआं और एलर्जन रोकने के लिए HEPA (हेपा)-ग्रेड फिल्टर वाला कार एयर प्यूरीफायर अधिक प्रभावी साबित होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
कार एयर प्यूरीफायर कैसे काम करता है
एक असली कार एयर प्यूरीफायर आमतौर पर तीन तरह के फिल्टरों पर आधारित होता है। कार में हवा की सफाई की क्षमता काफी हद तक फिल्टर की क्वालिटी और 'क्लीन एयर डिलीवरी रेट' (CADR) पर निर्भर करती है। चूंकि कार का केबिन सीमित वॉल्यूम वाला बंद स्पेस है, इसलिए छोटा प्यूरीफायर भी यहां घर की तुलना में अधिक असर दिखा सकता है।
इसके साथ ही, एसी को 'रीसर्क्युलेशन मोड' पर चलाने से बाहर की गंदी हवा के केबिन में आने की संभावना कम हो जाती है, जिससे प्यूरीफायर और बेहतर काम करता है।
यह भी पढ़ें - Haryana VIP Number: हरियाणा का वीआईपी नंबर विवाद, 1.17 करोड़ रुपये की बोली रद्द, अब दोबारा होगी नीलामी
एक असली कार एयर प्यूरीफायर आमतौर पर तीन तरह के फिल्टरों पर आधारित होता है। कार में हवा की सफाई की क्षमता काफी हद तक फिल्टर की क्वालिटी और 'क्लीन एयर डिलीवरी रेट' (CADR) पर निर्भर करती है। चूंकि कार का केबिन सीमित वॉल्यूम वाला बंद स्पेस है, इसलिए छोटा प्यूरीफायर भी यहां घर की तुलना में अधिक असर दिखा सकता है।
इसके साथ ही, एसी को 'रीसर्क्युलेशन मोड' पर चलाने से बाहर की गंदी हवा के केबिन में आने की संभावना कम हो जाती है, जिससे प्यूरीफायर और बेहतर काम करता है।
यह भी पढ़ें - Haryana VIP Number: हरियाणा का वीआईपी नंबर विवाद, 1.17 करोड़ रुपये की बोली रद्द, अब दोबारा होगी नीलामी
शोध क्या बताता है
अध्ययनों में पाया गया है कि कार के अंदर हेपा-ग्रेड प्यूरीफायर, अच्छे केबिन फिल्टर और सही एयर सर्क्युलेशन के साथ पीएम 2.5 व एलर्जन को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
हालांकि, कुछ इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। जैसे अगर यात्रा बहुत छोटी हो या विंडो बार-बार खुलती-बंद होती रहे, तो प्यूरीफायर को हवा साफ करने का पर्याप्त समय नहीं मिलता।
इसी तरह, सिर्फ केबिन फिल्टर कुछ गैसों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड या कई VOC को नहीं हटा पाते, जब तक कि प्यूरीफायर में अच्छा एक्टिवेटेड-कार्बन लेयर शामिल न हो।
यह भी पढ़ें - Bajaj Auto: बजाज ऑटो पर 34.74 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड, स्पेयर पार्ट्स की गलत श्रेणीकरण पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
अध्ययनों में पाया गया है कि कार के अंदर हेपा-ग्रेड प्यूरीफायर, अच्छे केबिन फिल्टर और सही एयर सर्क्युलेशन के साथ पीएम 2.5 व एलर्जन को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
हालांकि, कुछ इसकी कुछ सीमाएं भी हैं। जैसे अगर यात्रा बहुत छोटी हो या विंडो बार-बार खुलती-बंद होती रहे, तो प्यूरीफायर को हवा साफ करने का पर्याप्त समय नहीं मिलता।
इसी तरह, सिर्फ केबिन फिल्टर कुछ गैसों जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड या कई VOC को नहीं हटा पाते, जब तक कि प्यूरीफायर में अच्छा एक्टिवेटेड-कार्बन लेयर शामिल न हो।
यह भी पढ़ें - Bajaj Auto: बजाज ऑटो पर 34.74 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड, स्पेयर पार्ट्स की गलत श्रेणीकरण पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
क्या दिल्ली-एनसीआर में कार एयर प्यूरीफायर लेना फायदेमंद है
दिल्ली और आसपास के इलाकों में गंभीर प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, एक अच्छा कार एयर प्यूरीफायर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, खासकर अगर-
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
यह भी पढ़ें - NHAI: हाईवे सफर अब होगा और सुरक्षित, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब मोबाइल पर मिलेंगे खतरे के लाइव अलर्ट
दिल्ली और आसपास के इलाकों में गंभीर प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, एक अच्छा कार एयर प्यूरीफायर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, खासकर अगर-
- आप रोज भारी ट्रैफिक में लंबा सफर करते हैं,
- स्मॉग के मौसम में अक्सर यात्रा करनी पड़ती है,
- आपको या परिवार के किसी सदस्य को धूल/एलर्जी/सांस की समस्या है।
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
यह भी पढ़ें - NHAI: हाईवे सफर अब होगा और सुरक्षित, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब मोबाइल पर मिलेंगे खतरे के लाइव अलर्ट
सही तरीके से चुना और इस्तेमाल किया गया कार एयर प्यूरीफायर पीएम 2.5, धूल, धुआं और एलर्जन को काफी हद तक कम कर देता है। लेकिन यह अकेला समाधान नहीं है। हवा को वाकई साफ रखने के लिए हेपा-ग्रेड फिल्टर, रीसर्क्युलेशन मोड, खिड़कियां बंद रखना और नियमित मेंटेनेंस ये सभी जरूरी हैं।
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान