{"_id":"69305ea81b66c3bced049dac","slug":"haryana-rs-1-17-crore-vip-number-plate-bidder-under-investigation-after-failed-payment-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HR88B8888: सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
HR88B8888: सबसे महंगी नंबर प्लेट की बोली रद्द, ₹1.17 करोड़ का भुगतान करने में नाकाम रहे शख्स की होगी जांच
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:30 PM IST
सार
हरियाणा सरकार ने VIP रजिस्ट्रेशन नंबर HR88B8888 के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले सुधीर कुमार की संपत्ति और आय की डिटेल्ड जांच के आदेश दिए हैं। क्योंकि वह बोली की रकम 1.17 करोड़ रुपये नहीं जमा कर पाए।
विज्ञापन
Representative Image
- फोटो : Bentley
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में वीआईपी वाहन नंबर HR 88 B 8888 की हालिया ऑनलाइन नीलामी में हिसार निवासी सुधीर नामक व्यक्ति ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी। कुल 45 प्रतिभागियों में से सुधीर ने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर यह नंबर जीत लिया। नीलामी में नियमों के अनुसार 10,000 रुपये सुरक्षा राशि और 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जबकि इस नंबर का बेस प्राइस 50,000 रुपये तय था।
लेकिन बोली जीतने के बाद सुधीर ने निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी राशि जमा नहीं की। जिसके कारण उनकी 11,000 रुपये की सुरक्षा जमा जब्त कर ली गई। अब नीलामी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
Trending Videos
लेकिन बोली जीतने के बाद सुधीर ने निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी राशि जमा नहीं की। जिसके कारण उनकी 11,000 रुपये की सुरक्षा जमा जब्त कर ली गई। अब नीलामी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Car Air Purifier: क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपकी कार के अंदर की हवा को साफ कर सकता है? जानें डिटेल्स
अनिल विज, परिवहन मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
मंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया और जांच के आदेश
परिवहन मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह जांचना आवश्यक है कि इतनी बड़ी बोली लगाने वाले व्यक्ति की वास्तविक वित्तीय क्षमता क्या है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की बोली लगाना केवल दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए।
विज ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि सुधीर की आय के स्रोत, संपत्ति और आर्थिक स्थिति की विस्तृत जांच की जाए। इसके साथ ही आयकर विभाग को भी लिखित अनुरोध भेजा जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बोली लगाने वाला व्यक्ति वास्तव में इतनी बड़ी राशि देने में सक्षम था या नहीं।
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
परिवहन मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और यह जांचना आवश्यक है कि इतनी बड़ी बोली लगाने वाले व्यक्ति की वास्तविक वित्तीय क्षमता क्या है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की बोली लगाना केवल दिखावे के लिए नहीं होना चाहिए।
विज ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया है कि सुधीर की आय के स्रोत, संपत्ति और आर्थिक स्थिति की विस्तृत जांच की जाए। इसके साथ ही आयकर विभाग को भी लिखित अनुरोध भेजा जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बोली लगाने वाला व्यक्ति वास्तव में इतनी बड़ी राशि देने में सक्षम था या नहीं।
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
नीलामी प्रक्रिया पर उठे सवाल
मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वीआईपी और फैंसी नंबर केवल नीलामी के माध्यम से ही उपलब्ध होते हैं। और कई लोग इन्हें प्रतिष्ठा तथा पहचान के लिए खरीदते हैं। लेकिन यदि लोग गंभीरता न दिखाते हुए केवल दिखावे के लिए ऊंची बोली लगाएं, तो यह राज्य व नीलामी प्रणाली दोनों के लिए चुनौती है।
उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी व्यक्ति गलत वित्तीय दावों या कमजोर आर्थिक क्षमता के साथ बोली लगाने की हिम्मत न कर सके, इसके लिए यह जांच जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
मंत्री ने कहा कि हरियाणा में वीआईपी और फैंसी नंबर केवल नीलामी के माध्यम से ही उपलब्ध होते हैं। और कई लोग इन्हें प्रतिष्ठा तथा पहचान के लिए खरीदते हैं। लेकिन यदि लोग गंभीरता न दिखाते हुए केवल दिखावे के लिए ऊंची बोली लगाएं, तो यह राज्य व नीलामी प्रणाली दोनों के लिए चुनौती है।
उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी व्यक्ति गलत वित्तीय दावों या कमजोर आर्थिक क्षमता के साथ बोली लगाने की हिम्मत न कर सके, इसके लिए यह जांच जरूरी है।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
HR88B8888 नंबर इतना खास क्यों है
इस नंबर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका दृश्य पैटर्न है।
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
इस नंबर की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका दृश्य पैटर्न है।
- HR - हरियाणा की राज्य कोड
- 88 - संबंधित जिले/आरटीओ का कोड
- B - वाहन सीरीज को दर्शाने वाला अक्षर
- 8888 - यूनिक चार-अंकों की संख्या
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
नंबर की नीलामी फिर से होगी
बोली की समय सीमा तक सुधीर द्वारा 1.17 करोड़ रुपये की पूरी राशि जमा न करने के कारण उनकी बोली रद्द कर दी गई। यह विशेष वीआईपी नंबर, जो बदहरा सब-डिवीजन (चर्खी दादरी) से जुड़ा है, अब दोबारा नीलामी में रखा जाएगा।
यह मामला अब केवल एक वीआईपी नंबर की नीलामी का नहीं रह गया। बल्कि राज्य की नीलामी प्रणाली की विश्वसनीयता और पारदर्शिता का बड़ा प्रश्न बन गया है।
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान
बोली की समय सीमा तक सुधीर द्वारा 1.17 करोड़ रुपये की पूरी राशि जमा न करने के कारण उनकी बोली रद्द कर दी गई। यह विशेष वीआईपी नंबर, जो बदहरा सब-डिवीजन (चर्खी दादरी) से जुड़ा है, अब दोबारा नीलामी में रखा जाएगा।
यह मामला अब केवल एक वीआईपी नंबर की नीलामी का नहीं रह गया। बल्कि राज्य की नीलामी प्रणाली की विश्वसनीयता और पारदर्शिता का बड़ा प्रश्न बन गया है।
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान