{"_id":"693073a3d879ece0c3042429","slug":"delhi-traffic-challan-amnesty-hits-legal-hurdle-one-time-waiver-plan-put-on-hold-claims-report-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Traffic Challan: लाखों वाहन चालकों की उम्मीदों को झटका, दिल्ली का एकमुश्त ट्रैफिक चालान माफी प्रस्ताव अटका
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:00 PM IST
सार
दिल्ली की एकमुश्त चालान माफी योजना फिलहाल अटकी गई है। हालांकि, अंतिम फैसला एलजी की मंजूरी और कोर्ट मामलों के समाधान पर निर्भर करेगा। जब तक ऐसा नहीं होता, लाखों वाहन चालक और अदालतें दोनों इस निर्भरता के बोझ से जूझते रहेंगे।
विज्ञापन
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त ट्रैफिक और परिवहन चालान माफी योजना कानूनी अड़चनों के कारण फिलहाल रोक दी गई है। यह प्रस्ताव उन वाहन मालिकों को बड़ी राहत देने वाला था जिन पर वर्षों से चालान बकाया है। लेकिन कैबिनेट की बैठक में यह मुद्दा अटक गया। क्योंकि लंबित चालानों से जुड़े कई मुकदमे अदालतों में विचाराधीन हैं।
Trending Videos
अदालतों में लंबित मामलों ने बढ़ाई मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि योजनाओं पर चर्चा के दौरान यह सामने आया कि बकाया चालानों से जुड़े कई मामले अभी न्यायालयों में चल रहे हैं, जिससे इस प्रस्ताव के लागू होने पर कानूनी विवाद बढ़ सकता है। इसी कारण से कैबिनेट ने योजना को फिलहाल आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी।
सरकार योजना लागू करने के पक्ष में है, लेकिन संशोधित प्रस्ताव तैयार कर उसे उपराज्यपाल विनय सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजना होगा। किसी भी कानूनी अस्पष्टता वाले मामले में एलजी की अनुमति अनिवार्य होती है।
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों ने बताया कि योजनाओं पर चर्चा के दौरान यह सामने आया कि बकाया चालानों से जुड़े कई मामले अभी न्यायालयों में चल रहे हैं, जिससे इस प्रस्ताव के लागू होने पर कानूनी विवाद बढ़ सकता है। इसी कारण से कैबिनेट ने योजना को फिलहाल आगे बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी।
सरकार योजना लागू करने के पक्ष में है, लेकिन संशोधित प्रस्ताव तैयार कर उसे उपराज्यपाल विनय सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजना होगा। किसी भी कानूनी अस्पष्टता वाले मामले में एलजी की अनुमति अनिवार्य होती है।
यह भी पढ़ें - Chinese Cars: चीन में बनी, लेकिन घरेलू बाजार में नहीं बिकी! बीजिंग दुनियाभर में बिना बिकी पेट्रोल कारों की बाढ़ क्यों ला रहा है?
यह भी पढ़ें - Challan Discount: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की 'छूट प्रणाली' पर उठाए सवाल, कहा- ट्रैफिक चालान पर छूट से कानून का डर कम होता है
Delhi Traffic Police
- फोटो : PTI
22 लाख चालान, सिर्फ 55 हजार का भुगतान
जनवरी से जुलाई 2025 के बीच दिल्ली में 22.43 लाख ट्रैफिक चालान जारी किए गए, लेकिन इनमें से केवल 55,075 चालान ही भरे गए। यानी लगभग 98% प्रतिशत चालान अभी भी लंबित हैं।
कुछ प्रमुख आंकड़े
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
जनवरी से जुलाई 2025 के बीच दिल्ली में 22.43 लाख ट्रैफिक चालान जारी किए गए, लेकिन इनमें से केवल 55,075 चालान ही भरे गए। यानी लगभग 98% प्रतिशत चालान अभी भी लंबित हैं।
कुछ प्रमुख आंकड़े
- गलत पार्किंग: 7.2 लाख चालान, सिर्फ 27,000 का भुगतान
- बिना हेलमेट: 4.2 लाख चालान, सिर्फ 5,100 भुगतान
- बिना लाइसेंस ड्राइविंग: 3.2 लाख चालान, केवल 2,583 भुगतान
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा भारत में पेश, जनवरी 2026 में होगी लॉन्च
माफी योजना क्या थी और इससे किसे राहत मिलती
अगर योजना को मंजूरी मिलती, तो वाहन मालिकों को 50-70 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती थी। यह राहत दोपहिया, तिपहिया और चार-पहिया वाहन मालिकों के लिए थी और इसमें ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी चालान शामिल होते।
इसमें शामिल उल्लंघन:
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
अगर योजना को मंजूरी मिलती, तो वाहन मालिकों को 50-70 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती थी। यह राहत दोपहिया, तिपहिया और चार-पहिया वाहन मालिकों के लिए थी और इसमें ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी चालान शामिल होते।
इसमें शामिल उल्लंघन:
- PUCC एक्सपायरी
- ओवरलोडिंग
- गलत दिशा में चलना
- बिना हेलमेट
- रेड लाइट जंप
यह भी पढ़ें - Safe Driving: आपकी जान बचा सकता है यह एक ड्राइविंग सीक्रेट! सड़क सुरक्षा का सबसे अनदेखा पहलू
ट्रैफिक चालान
- फोटो : AI
संभावित कार्यावधि: 2-3 महीने की विंडो
अधिकारियों के अनुसार, यदि योजना को मंजूरी मिलती है, तो छूट वाली समय-सीमा 2-3 महीने की हो सकती थी> जिससे लोग पुराने चालानों का भुगतान कर पाते और अदालतों में लंबित मामलों का बोझ भी कम होता।
ई-चालान से पकड़ बढ़ी, लेकिन भुगतान अभी भी कम
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
अधिकारियों के अनुसार, यदि योजना को मंजूरी मिलती है, तो छूट वाली समय-सीमा 2-3 महीने की हो सकती थी> जिससे लोग पुराने चालानों का भुगतान कर पाते और अदालतों में लंबित मामलों का बोझ भी कम होता।
ई-चालान से पकड़ बढ़ी, लेकिन भुगतान अभी भी कम
- फोटो प्रमाण वाले ई-चालानों ने उल्लंघन पकड़ना आसान किया है, लेकिन भुगतान में कोई सुधार नहीं हुआ।
- बहुत से वाहन चालक लोक अदालत के आने का इंतजार करते हैं क्योंकि वहां अक्सर जुर्माना कम कर दिया जाता है।
- देरी से भुगतान पर कोई अतिरिक्त पेनल्टी या ब्याज न लगने के कारण भी लोग चालान समय पर नहीं भरते।
यह भी पढ़ें - Car Headlights: चमकदार हेडलाइट्स से बढ़ती परेशानी, क्यों रात में गाड़ी चलाना हो रहा है मुश्किल भरा
अगर माफी योजना नहीं आई, तो सख्त कदम संभव
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यह राहत योजना प्रभावी नहीं रही, तो भविष्य में सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जैसे-
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान
अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यह राहत योजना प्रभावी नहीं रही, तो भविष्य में सख्त कदम उठाए जा सकते हैं, जैसे-
- वाहन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को VAHAN पोर्टल पर ब्लॉक करना
- बार-बार उल्लंघन करने वालों की वाहन पंजीकरण रद्द करना
यह भी पढ़ें - Tyre Black Colour: गाड़ियों के टायर काले क्यों होते हैं? जानें सुरक्षा, मजबूती और लंबे समय तक चलने का विज्ञान
यह भी पढ़ें - Second-Hand Car: सेकेंड-हैंड कार खरीद रहे हैं? नुकसान से बचाना है तो इन जरूरी बातों पर दें ध्यान