{"_id":"693159e0029b1ad4bd0494e6","slug":"reliance-jio-nhai-launch-real-time-safety-alert-system-for-national-highways-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"NHAI: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पहले ही मिल जाएगा अलर्ट; जियो और NHAI का रियल-टाइम सेफ्टी अलर्ट सिस्टम","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
NHAI: दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पहले ही मिल जाएगा अलर्ट; जियो और NHAI का रियल-टाइम सेफ्टी अलर्ट सिस्टम
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:32 PM IST
सार
रिलायंस जियो और NHAI ने मिलकर हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टेलिकॉम-आधारित सेफ्टी अलर्ट सिस्टम शुरू किए हैं। इससे रियल-टाइम में दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों, सड़क बंद होने, कोहरे, आवारा पशुओं, ट्रैफिक जाम और अन्य जोखिमों का अलर्ट मिलेगा।
विज्ञापन
रिलायंस जियो और NHAI ने टेलिकॉम-आधारित सेफ्टी अलर्ट सिस्टम के लिए करार किया है। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
रिलायंस जियो और NHAI राष्ट्रीय हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टेलिकॉम-आधारित सेफ्टी अलर्ट सिस्टम लागू कर रहे हैं। यह सिस्टम रियल-टाइम में दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों, सड़क बंद होने, कोहरे, आवारा पशुओं, ट्रैफिक जाम और अन्य जोखिमों की जानकारी देगा। इसकी पायलट टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
इससे राष्ट्रीय हाईवे पर यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों को समय से जरूरी अलर्ट मिलेंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम जियो के बड़े मोबाइल नेटवर्क को NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के हाईवे डाटा इंटेलिजेंस से जोड़कर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगा। जियो यूजर्स को कम नेटवर्क या इमरजेंसी स्थिति में भी लोकेशन-बेस्ड अलर्ट सीधे उनके फोन पर मिलेंगे।
Trending Videos
इससे राष्ट्रीय हाईवे पर यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों को समय से जरूरी अलर्ट मिलेंगे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम जियो के बड़े मोबाइल नेटवर्क को NHAI (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के हाईवे डाटा इंटेलिजेंस से जोड़कर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगा। जियो यूजर्स को कम नेटवर्क या इमरजेंसी स्थिति में भी लोकेशन-बेस्ड अलर्ट सीधे उनके फोन पर मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिलायंस जियो और NHAI के करार के तहत
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने कमांड सेंटर्स, सेंसर्स, कैमरों और पेट्रोलिंग टीमों से रियल-टाइम हाईवे डाटा उपलब्ध कराएगा। जियो मोबाइल कॉल्स, SMS और सेल ब्रॉडकास्ट तकनीक के जरिए अलर्ट भेजेगा। सेल ब्रॉडकास्ट सामान्य SMS की तरह नहीं है। यह किसी भी क्षेत्र में मौजूद सभी मोबाइल डिवाइस तक तुरंत पहुंच सकता है।ड्राइवरों को किस तरह के अलर्ट मिलेंगे?
जियो यूजर्स को समय-समय पर ये चेतावनियां मिलेंगी।- दुर्घटना-संभावित या बंद सड़कें
- कोहरा या कम दृश्यता वाले क्षेत्र
- आवारा पशुओं या जानवरों की आवाजाही
- खराब या रुकी हुई गाड़ियां
- अचानक ट्रैफिक बढ़ना या धीमी रफ्तार
- भूस्खलन
- निर्माण कार्य या मौसम से जुड़ी बाधाएं