सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Dhanbad Gas Leak: Leakage from three locations two dead and 6000 people at risk

Dhanbad Gas Leak: तीन जगहों से रिसाव, दो की मौत...छह हजार लोग खतरे में; दहशत से परिवारों का पलायन हुआ शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धनबाद/रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Fri, 05 Dec 2025 11:21 AM IST
सार

Dhanbad Gas Leak: केंदुआडीह में तीन स्थानों से जहरीली गैस का लगातार रिसाव होने से हड़कंप मचा है। दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। प्रशासन और बीसीसीएल राहत व नियंत्रण कार्य में जुटे हैं।

विज्ञापन
Dhanbad Gas Leak: Leakage from three locations two dead and 6000 people at risk
जहरीली गैस से हड़कंप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनबाद जिले के केंदुआडीह खनन एरिया में जहरीली गैस का खतरनाक संकट गहराता जा रहा है। इलाके के तीन स्थानों जीएम बंगाल के पास, नया डेरा नंबर-1 गेट और केंदुआ नंबर-5 से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे छह हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। रात के समय रिसाव बढ़ने से दहशत फैल गई है। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग सिरदर्द, घबराहट और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं। हालात बिगड़ने पर कई परिवार सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।

Trending Videos

बीसीसीएल के सीओ विकास आनंद ने बताया कि गैस रोकने के लिए तकनीकी प्रयास जारी हैं और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि रिसाव की तीव्रता पहले की तुलना में कम हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं:  हादसे में दो महिलाओं की मौत, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत; प्रशासन ने घर खाली करने को कहा

धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक टीम गैस की प्रकृति जांच रही है। रिसाव वाले क्षेत्रों में मिट्टी भराई का काम चल रहा है और माइकिंग के जरिए लोगों को घर खाली करने की अपील की जा रही है। फिलहाल प्रभावित परिवारों को ओल्ड बंगला परिसर में रखा गया है और तीन एंबुलेंस स्टैंडबाय में तैनात हैं। डीसी ने पुष्टि की कि कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हो रहा है।

इधर, ग्रामीणों ने बीसीसीएल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीन के नीचे वर्षों से धधकती आग के बावजूद समय रहते कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने स्थायी पुनर्वास और रोजगार की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed