{"_id":"69317d25109023da5f03b21c","slug":"jssc-cgl-selected-candidates-meet-cm-hemant-soren-thanksgiving-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: जेएसएससी सीजीएल चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आभार जताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: जेएसएससी सीजीएल चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, आभार जताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 04 Dec 2025 05:53 PM IST
सार
रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड के युवाओं की उम्मीदें अब सच हो रही हैं।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचा और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के युवाओं की उम्मीदें अब हकीकत में बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदार प्रयास हमेशा बेहतर परिणाम देते हैं और हाईकोर्ट का फैसला उन लोगों के मंसूबों पर रोक है जो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: प्रेम-प्रसंग में शिक्षक निकला कातिल, कोचिंग जा रही छात्रा को मार दी थी गोली; पुलिस ने असम से दबोचा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने 18 वर्षों में केवल चार जेपीएससी परीक्षाएं आयोजित कराईं, जबकि मौजूदा सरकार ने पांच साल में चार परीक्षाएं सफलतापूर्वक पूरी कराई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। वहीं, चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि यह फैसला सच्चाई की जीत है और मुख्यमंत्री का लगातार समर्थन अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ताकत रहा है।