Hindi News
›
Photo Gallery
›
Lifestyle
›
special background was seen in the meeting between PM Modi and Putin did you notice this red colored plant
{"_id":"6932d0a36bbb76bd9f051772","slug":"special-background-was-seen-in-the-meeting-between-pm-modi-and-putin-did-you-notice-this-red-colored-plant-2025-12-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Heliconia: पीएम मोदी और पुतिन के मीटिंग में दिखा ये खास बैकग्राउंड, क्या आपने नोटिस किया ये लाल रंग का पौधा","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Heliconia: पीएम मोदी और पुतिन के मीटिंग में दिखा ये खास बैकग्राउंड, क्या आपने नोटिस किया ये लाल रंग का पौधा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिखर बरनवाल
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:01 PM IST
सार
Use of Plants in Diplomacy: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के मीटिंग के बैकग्राउंड में लगे एक पौधे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। बहुत से लोग के मन में इस पौधे को लेकर सवाल है कि आखिर ये कौन-सा पौधा है? यहां क्यों लगाया गया है? आइए विस्तार से जानते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
हेलिकोनिया
- फोटो : X/@narendramodi
Link Copied
Heliconia Plant In Modi Putin Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। इसी दौरान जब पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले, तो पूरी दुनिया की नजरें दोनों नेताओं के हैंडशेक, उनकी बॉडी लैंग्वेज और महत्वपूर्ण घोषणाओं पर थीं। मगर इन सबके बीच, एक और चीज थी जिसने चुपचाप सबका ध्यान खींच लिया। एक लंबा, आकर्षक हेलिकोनिया पौधा जो ठीक उनके पीछे रखा गया था। यह सिर्फ एक सजावटी वस्तु नहीं था।
उच्च स्तरीय कूटनीतिक बैठकों में, कमरे की एक भी चीज रैंडम नहीं होती है। फूल से लेकर मेज-कुर्सी के रंग या बैकग्राउंड तक, हर एक चीज की डिटेलिंग पर बहुत ध्यान दिया जाता है। प्रत्येक वस्तु सावधानी से चुनी जाती है ताकि वह मेजबान देश के मूल्यों, सांस्कृतिक समृद्धि या बैठक के अप्रत्यक्ष संदेश को व्यक्त कर सके।
हेलिकोनिया जैसे पौधे की उपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि भारत ने इस बैठक के लिए कितनी सूक्ष्मता से तैयारी की थी, और यह पौधा एक गैर-मौखिक कूटनीतिक संदेश देने का माध्यम बन गया था। इस पौधे ने लोगों में उत्सुकता पैदा कर दी है इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
2 of 5
भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन
- फोटो : PTI
भारत की समृद्धि और उष्णकटिबंधीयता का प्रतीक
हेलिकोनिया एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जिसके चमकीले और शानदार फूल भारत की समृद्धि, जीवंतता और मेजबान संस्कृति को दर्शाते हैं। ये पौधे भारतीय वास्तुकला और बागवानी का एक अभिन्न अंग हैं। इसे वहां रखने का एक उद्देश्य यह भी था कि भारत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और गर्मजोशी भरे वातावरण का प्रदर्शन कर सके।
'लाल' रंग का चयन और इसका महत्व
हेलिकोनिया का लाल और नारंगी रंग का चुनाव भी जानबूझकर किया गया था। भारतीय संस्कृति में, लाल रंग शक्ति, उत्साह, शुभता और प्रेम का प्रतीक है। कूटनीति के संदर्भ में, यह रंग दोनों देशों के बीच मजबूत और दोस्ताना संबंधों का प्रतीक हो सकता है। यह रंग तुरंत ध्यान खींचता है और पूरे फ्रेम को एक सकारात्मक और गतिशील ऊर्जा प्रदान करता है।
शांति और स्थिरता का संदेश
गहन कूटनीतिक बातचीत के दौरान, पौधे कमरे में एक प्राकृतिक, शांत संतुलन लाते हैं। यह संदेश देता है कि दोनों देश भले ही महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हों, लेकिन उनके संबंध स्थिर और शांतिपूर्ण हैं।
विज्ञापन
5 of 5
हेलिकोनिया
- फोटो : Adobe Stock
कूटनीति में वस्तुनिष्ठ विवरण का महत्व
यह घटना साबित करती है कि वैश्विक कूटनीति में, दृश्य और प्रतीकवाद का बहुत बड़ा महत्व है। यहां तक कि एक साधारण-सा दिखने वाला पौधा भी एक गैर-मौखिक संदेशवाहक के रूप में काम करता है।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।