सब्सक्राइब करें

Women Foreign Trip: 50,000 में विदेश घूमना चाहती हैं? इन 6 बजट-फ्रेंडली देशों का सफर तय करें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 05 Dec 2025 08:18 AM IST
सार

Women Foreign Trip: जो महिलाएं सोलो ट्रैवलिंग या गर्ल्स ट्रिप पर जाना पसंद करती हैं, वो भारत से निकलकर कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के विकल्पों को अपना सकती हैं। यहां कुछ विदेश यात्राओं का विकल्प दिया जा रहा है, जहां महिलाएं सुरक्षित, किफायती और यादगार सफर के लिए जा सकती हैं।

विज्ञापन
Women Foreign Travel Option Affordable and Safe International Travel Options for Women
महिलाओं के लिए सस्ती विदेश यात्रा के विकल्प - फोटो : Adobe

Women Foreign Trip: घूमने की शौक रखने वाले लोग विदेश यात्रा का सपना जरूर देखते हैं। अधिकतर महिलाएं तो विदेशी नजारों को लेकर उत्साहित रहती हैं और उनका सपना होता है विदेशों की सैर करना। हालांकि महिलाओं के लिए आज भी अकेले यात्रा पर निकलना आसान काम नहीं। सुरक्षा, आर्थिक स्थिति और अन्य कई सामाजिक व पारिवारिक कारणों से महिलाएं अकेले सफर नहीं कर पातीं। लेकिन कुछ विदेशी जगहें ऐसी हैं जो उन्हें अपनी ओर आकर्षित करती हैं।



इन विदेशी स्थलों की सैर के लिए बजट भी कम चाहिए और सुरक्षा भी मिलती है। ऐसे में जो महिलाएं सोलो ट्रैवलिंग या गर्ल्स ट्रिप पर जाना पसंद करती हैं, वो भारत से निकलकर कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के विकल्पों को अपना सकती हैं। यहां कुछ विदेश यात्राओं का विकल्प दिया जा रहा है, जहां महिलाएं सुरक्षित, किफायती और यादगार सफर के लिए जा सकती हैं।

Trending Videos
Women Foreign Travel Option Affordable and Safe International Travel Options for Women
bali - फोटो : Istock

बाली

इंडोनेशिया का ये खूबसूरत स्थल महिलाओं के लिए परफेक्ट विदेश यात्रा का विकल्प बन सकता है। यहां आपको वीजा आॅन अराइवल की सुविधा मिलती है, वो भी 2500 रुपये में। फ्लाइट का किराया 25000 से 28000 रुपये हो सकता है। होटल में ठहरने के लिए 1500 रुपये प्रति रात और खाने-पीने पर 800 रुपये प्रतिदिन का खर्च आ सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Women Foreign Travel Option Affordable and Safe International Travel Options for Women
मलेशिया - फोटो : Instagram

मलेशिया

भारतीय महिलाओं के लिए मलेशिया की वीजा मुफ्त है। फ्लाइट का किराया 18000 रुपये हो सकता है। वहीं ठहरने के लिए 1800 रुपये प्रति रात और खाने में 1000 रुपये प्रति दिन का खर्च आ सकता है।

Women Foreign Travel Option Affordable and Safe International Travel Options for Women
भूटान - फोटो : Adobe Stock

भूटान 

भारतीय महिलाएं भूटान की वीजा फ्री यात्रा कर सकती हैं। लेकिन उन्हें सड़क मार्ग या हवाई मार्ग के लिए एक परमिट प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। भारत से पारो के लिए हवाई उड़ान मिल जाती है। लगभग 25000 रुपये टिकट, रहने के लिए 1000 रुपये प्रति रात कमरा, 600 रुपये प्रतिदिन का खाने पर खर्च आ सकता है। कम बजट में भूटान से हिमालय के नजारे, सांस्कृतिक सौंदर्य और शांत-स्वभाव का अनुभव ले सकते हैं। 

विज्ञापन
Women Foreign Travel Option Affordable and Safe International Travel Options for Women
वियतनाम - फोटो : instagram

वियतनाम

वियतनाम की यात्रा के लिए ई वीजा या वीजा  आॅन अराइवल   की व्यवस्था है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से हनोई या हो ची मिन्ह सिटी के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है। वियतनाम का फ्लाइट टिकट लगभग 9000 रुपये में मिल जाता है। रहने और खाने पीने में हजार-  डेढ़ हजार रुपये प्रतिदिन का खर्च आ सकता है। उड़ान-और वीजा खर्च, रहने-खाने की कीमतें, कुल मिलाकर कम बजट में यह एक बढ़िया विकल्प है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed