सब्सक्राइब करें

Indresh Upadhyay Wedding : इंद्रेश उपाध्याय के अलावा ये कथावाचक भी हैं विवाहित, तस्वीरें देखें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Thu, 04 Dec 2025 06:40 PM IST
सार

Storyteller Indresh Upadhyay Marriage: कल यानी 5 दिसंबर को कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी है। ऐसे में अन्य कथावाचक लोगों के शादी की चर्चा बढ़ गई है। आइए इस लेख में जानते हैं और कौन-कौन से कथावाचक हैं जो शादीशुदा हैं।

विज्ञापन
Apart from Indresh Upadhyay, this storyteller is also married see pictures in hindi
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी समारोह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आध्यात्मिक गुरुओं और कथावाचकों का जीवन अक्सर त्याग और वैराग्य से जुड़ा माना जाता है, लेकिन भारतीय परंपरा में ऐसे कई संत और कथावाचक हैं जो गृहस्थ जीवन जीते हुए भी लाखों लोगों को धार्मिक कथाओं के माध्यम से प्रेरित कर रहे हैं। समाज में यह जानना स्वाभाविक है कि अध्यात्म और पारिवारिक दायित्वों को वे कैसे संतुलित करते हैं। युवा कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपनी मधुर कृष्ण कथाओं के लिए प्रसिद्ध हैं, और वो भी कल विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। यही वजह है कि इन दिनों कथावाचकों के वैवाहिक जीवन की चर्चा खूब हो रही है। 



कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के अलावा, कई अन्य प्रसिद्ध कथावाचक हैं जिन्होंने पारंपरिक गृहस्थ जीवन अपनाया है और वे अपनी पत्नियों के साथ रहते हैं। यह चलन दिखाता है कि धार्मिक प्रवचन देने और आध्यात्मिक मार्गदर्शन करने के लिए संन्यासी होना अनिवार्य नहीं है। इन कथावाचकों ने साबित किया है कि विवाह और परिवार भी धर्म के मार्ग में बाधक नहीं बनते, बल्कि जीवन के अनुभवों को और समृद्ध करते हैं। इन कथावाचकों के पारिवारिक जीवन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर उनके अनुयायियों द्वारा देखी जाती हैं, जो आस्था और आधुनिक जीवनशैली के बीच एक सुंदर संतुलन दर्शाती हैं।

Trending Videos
Apart from Indresh Upadhyay, this storyteller is also married see pictures in hindi
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज - फोटो : Instagram

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
वृंदावन से जुड़े हुए अनिरुद्धाचार्य जी महाराज अपनी भावनात्मक और सरल कथा शैली के लिए देश भर में जाने जाते हैं। उन्होंने भी गृहस्थ जीवन को अपनाया है। अनिरुद्धाचार्य जी शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे भी हैं। उनकी पत्नी का नाम आरती तिवारी है। 


ये भी पढ़ें- New Year 2026: नए साल की शुभ शुरुआत के लिए इन जगहों से, जहां की सकारात्मकता पूरे साल रहेगी साथ!
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Apart from Indresh Upadhyay, this storyteller is also married see pictures in hindi
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर - फोटो : Instagram

देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज
देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज 'श्री कृष्ण' की कथा और 'विश्व शांति सेवा समिति' के लिए प्रसिद्ध हैं। वह विवाहित हैं और उनकी पत्नी का नाम अन्दामता देवी है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी का एक बेटा भी है, उनका नाम देवांश है। उनकी तस्वीरें भी कभी-कभी सोशल मीडिया पर उनके अनुयायियों द्वारा साझा की जाती हैं।


ये भी पढ़ें- Office Romance: क्यों दफ्तर में प्यार तलाश रहे लोग, जानिए कितना सुरक्षित है ऑफिस रोमांस
Apart from Indresh Upadhyay, this storyteller is also married see pictures in hindi
कथावाचक राजन जी महाराज - फोटो : Instagram

राजन जी महाराज
राजन जी महाराज अपनी राम कथाओं और भक्तिमय भजनों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भी परिवार के साथ अपना जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया। वह अपनी कथाओं में हमेशा पारिवारिक मूल्यों और नैतिक शिक्षाओं पर जोर देते हैं। उनके अनुयायी उन्हें एक ऐसे मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं जो समाज और परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों को समान रूप से निभाते हैं।

विज्ञापन
Apart from Indresh Upadhyay, this storyteller is also married see pictures in hindi
पंडित प्रदीप मिश्रा। - फोटो : अमर उजाला
प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले)
पंडित प्रदीप मिश्रा जी, जो मध्य प्रदेश के सीहोर से हैं, अपने धार्मिक उपायों और रुद्राक्ष वितरण के लिए अत्यधिक लोकप्रिय हैं। वह भी विवाहित हैं और उनके पारिवारिक जीवन की जानकारी उनके अनुयायियों के बीच अक्सर साझा होती रहती है। वह भक्ति और गृहस्थ जीवन के बीच संतुलन बनाकर लाखों भक्तों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed