{"_id":"692d262de7cc6ec1a4024907","slug":"amla-murabba-recipe-how-to-make-amla-murabba-at-home-in-hindi-2025-12-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Make Amla Murabba: बिना खराब हुए सालों-साल चलने वाला आंवले का मुरब्बा बनाने की रेसिपी","category":{"title":"Food","title_hn":"फूड","slug":"healthy-food"}}
How To Make Amla Murabba: बिना खराब हुए सालों-साल चलने वाला आंवले का मुरब्बा बनाने की रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:35 AM IST
सार
How To Make Amla Murabba: अगर आप घर पर ही आंवले का मुरब्बा तैयार करना चाहते हैं तो यहां हम आपको उसकी आसान विधि बताएंगे।
विज्ञापन
आंवले का मुरब्बा
- फोटो : instagram
How To Make Amla Murabba: आंवला, जिसे भारतीय गूसबेरी भी कहा जाता है, न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इसके स्वादिष्ट मुरब्बे का स्वाद भी लाजवाब होता है। आंवला में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स, और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं और शरीर को मजबूत बनाते हैं। अगर आप भी इस सुपरफूड का फायदा घर पर ही लेना चाहते हैं, तो आंवले का मुरब्बा बनाना एक बेहतरीन तरीका है। यह मुरब्बा न केवल शरीर को अंदर से सशक्त करता है, बल्कि इसके सेवन से बालों, त्वचा और पाचन से संबंधित समस्याओं में भी सुधार होता है। घर पर आंवला मुरब्बा बनाना बेहद आसान है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं, इसे कैसे तैयार किया जा सकता है।
Trending Videos
आंवले का मुरब्बा बनाने की सामग्री
- फोटो : instagram
आंवले का मुरब्बा बनाने की सामग्री
- आंवला – 1 किलो
- चीनी – 1 से 1.25 किलो
- पानी – लगभग 4–5 कप
- दालचीनी, लौंग – 2–3
- इलायची पाउडर – 1 चम्मच
- केसर/केवड़ा – थोड़ा सा
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरब्बा बनाने की विधि
- फोटो : instagram
मुरब्बा बनाने की विधि
आंवले का मुरब्बा बनाने के लिए सबसे पहले आंवले अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। अब एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और आंवले डाल दें। लगभग 8–10 मिनट उबालें जब तक आंवले मुलायम न हो जाएं। गैस बंद कर दें और आंवले पानी में ही 5 मिनट रहने दें।
आंवले का मुरब्बा बनाने के लिए सबसे पहले आंवले अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। अब एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और आंवले डाल दें। लगभग 8–10 मिनट उबालें जब तक आंवले मुलायम न हो जाएं। गैस बंद कर दें और आंवले पानी में ही 5 मिनट रहने दें।
मुरब्बा बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब हल्के हाथ से दबाने पर फांकें खुद-ब-खुद अलग हो जाएंगी। इसके बाद उबले आंवले को एक बड़े बर्तन में निकालें। ऊपर से चीनी डालें और 6–8 घंटे या रातभर ढककर रख दें। इस दौरान आंवला अपनी नमी छोड़ देगा और चीनी घुलने लगेगी। अ
विज्ञापन
मुरब्बा बनाने की विधि
- फोटो : instagram
अब आंवला और चीनी का मिश्रण एक कड़ाही में डालकर गैस पर रखें। मध्यम आंच पर चाशनी गाढ़ी होने तक पकाएं। इसी चाशनी में दालचीनी, लौंग, इलायची पाउडर डाल सकते हैं। जब चाशनी में एक तार की हल्की स्थिरता आने लगे, गैस बंद कर दें। बस अब इसे ठंडा होने के बाद कांच के सूखे जार में स्टोर करके रख दें।