सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put Iconic Milestones Under Threat! Analysis

Kohli-Root: सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकॉर्ड खतरे में! कोहली और रूट ने ऐतिहासिक आंकड़ों पर बढ़ाया दबाव

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Dec 2025 05:43 PM IST
सार

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि क्रिकेट की विरासत हैं। हालांकि नए युग के क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जो रूट अपनी काबिलियत से इन रिकॉर्ड्स को चुनौती दे रहे हैं। सवाल यह नहीं कि ये रिकॉर्ड टूटेंगे या नहीं, बल्कि यह है कि जब वे टूटेंगे, तब दुनिया उन्हें कौन सा नया अर्थ देगी।

विज्ञापन
Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put  Iconic Milestones Under Threat! Analysis
कोहली, रूट और सचिन तेंदुलकर - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर का नाम सम्मान, उपलब्धियों और असंभव रिकॉर्ड्स का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब समय के साथ उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड ऐसे खिलाड़ियों की पहुंच में आते दिख रहे हैं जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। चाहे वनडे हो या टेस्ट, तेंदुलकर के ऐतिहासिक आंकड़ों के करीब अब कुछ दिग्गज बल्लेबाज तेज रफ्तार से पहुंच रहे हैं और यही वजह है कि क्रिकेट जगत में चर्चाएं तेज हैं कि क्या सचिन के अटूट माने जाने वाले रिकॉर्ड अब टूटने के कगार पर हैं?
Trending Videos

Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put  Iconic Milestones Under Threat! Analysis
रोहित-कोहली - फोटो : PTI
घर पर सचिन का यह रिकॉर्ड खतरे में?
भारत में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में सचिन तेंदुलकर 6976 रन के साथ अभी शीर्ष पर हैं, लेकिन इस लिस्ट में दो और भारतीय खिलाड़ी तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं। विराट कोहली अब तक 6562 रन बना चुके हैं और उनकी स्थिरता, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रिकॉर्ड ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रहेगा। वहीं, रोहित शर्मा भी 4938 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उनके पास भी यह अविश्वसनीय आंकड़ा छूने का मौका है, खासकर 2027 विश्व कप तक उनके खेलने की स्थिति को देखते हुए। वनडे में यह दौड़ सिर्फ रिकॉर्ड की नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के बदलते दौर की कहानी भी है।

भारत के टॉप वनडे रन-स्कोरर
(भारत में खेले गए मैचों में)
खिलाड़ी रन देश
सचिन तेंदुलकर 6976 रन भारत
विराट कोहली 6562 रन भारत
रोहित शर्मा 4938 रन भारत
विज्ञापन
विज्ञापन

Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put  Iconic Milestones Under Threat! Analysis
विराट कोहली - फोटो : PTI
100 शतकों के करीब पहुंचे कोहली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो वनडे में दो शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि रनों की उनकी भूख अभी खत्म नहीं हुई है। वह अब भी पहले जैसा दमखम रखते हैं। यही वजह है कि फैंस 'किंग इज बैक' के नारे लगा रहे हैं। कोहली वनडे में पहले ही सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और अब उनकी नजर 100 शतकों के रिकॉर्ड पर है। कोहली वनडे में 53 शतक और ओवरऑल 84 शतक लगा चुके हैं। वह शतकों के शतक से 16 शतक दूर हैं। कोहली अब एक ही फॉर्मेट खेलते हैं और 100 शतक तक पहुंचना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं। साथ ही वह 37 साल के हो चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा 2027 वनडे विश्व कप तक खेलते दिखेंगे। तब तक भारत को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं। हालांकि, लगातार दो मैचों में दो शतकों ने फैंस के मन में उम्मीदें जगाई हैं। कोहली सचिन को पीछे छोड़ते हुए किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put  Iconic Milestones Under Threat! Analysis
विराट कोहली - फोटो : PTI
एक जनवरी 2023 से अब तक कोहली तीनों प्रारूपों को मिलाकर 82 पारियों में 12 शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा 15 अर्धशतक भी लगाए। रनों की भूख अब बढ़ चुकी है तो वह आगे उन अर्धशतकों को भी शतक में बदलने की कोशिश करेंगे। कोहली इस दौरान तीनों प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे शुभमन गिल और जो रूट हैं। एक जनवरी 2023 से गिल ने 17 शतक और रूट ने 15 शतक लगाए। ये देखते हुए कि कोहली को आगे दो साल और खेलने हैं, उनके पिछले दो साल में सिर्फ वनडे में उनके शतक देखें तो उन्होंने 15 पारियों में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है, पर फैंस को उम्मीद है कि किंग यह कर सकते हैं।

करियर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (टेस्ट + ODI + T20I)
खिलाड़ी मैच रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 664 34357 248* 48.52 100
विराट कोहली 555 27910 254* 52.46 84
रिकी पोंटिंग 560 27483 257 45.95 71
कुमार संगकारा 594 28016 319 46.77 63
जैक कैलिस 519 25534 224 49.10 62
जो रूट 377 21774 262 49.26 58

Sachin Tendulkar three Records in Danger! Virat Kohli, Joe Root put  Iconic Milestones Under Threat! Analysis
जो रूट - फोटो : Twitter
टेस्ट में भी तेंदुलकर के रिकॉर्ड को चुनौती
सिर्फ वनडे में नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दबाव में है। यह रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों (51) का। इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और पहले से ही 40 टेस्ट शतक दर्ज कर चुके हैं। वह इस सूची में सचिन के अलावा बस रिकी पोंटिंग (41) और जैक कैलिस (45) से पीछे हैं। अब सिर्फ रूट ही वह खिलाड़ी हैं जो भविष्य में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।रूट की वर्तमान फॉर्म, अनुभव और निरंतरता स्पष्ट संकेत देती है कि वे अगले कुछ वर्षों में सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं या शायद उसे पार भी कर जाएं। रूट एक जनवरी, 2023 से अब तक टेस्ट में 58 पारियों में 12 शतक लगा चुके हैं। वह इसी फॉर्म में रहे तो सचिन का रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या रूट आगे भी इसी फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे?

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
खिलाड़ी मैच रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 200 15921 248* 53.78 51
जाक कालिस 166 13289 224 55.37 45
रिकी पोंटिंग 168 13378 257 51.85 41
जो रूट 160* 13689 262 51.46 40
कुमार संगकारा 134 12400 319 57.40 38
स्टीव स्मिथ 121* 10557 239 55.85 36

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed