सब्सक्राइब करें

Smriti-Palash: पलाश से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला वीडियो, फैंस हैरान; पूछा- सगाई की रिंग कहां गई?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Dec 2025 06:54 PM IST
सार

स्मृति मंधाना के वीडियो ने भले ही नए सवाल खड़े कर दिए हों, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष ने संबंधों में बदलाव को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। फैंस अब इंतजार में हैं कि क्या जल्द शादी की नई तारीख का एलान होगा, या यह खामोशी किसी बड़े फैसले की ओर इशारा है?

विज्ञापन
Smriti Mandhana’s First Video After Postponed Wedding Sparks Buzz as Fans Notice Missing Ring
स्मृति मंधाना - फोटो : Instagram

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शादी पोस्टपोन होने के बाद उन्होंने पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो ने फैंस के मन में नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में मंधाना की अंगुली में वह सगाई वाली रिंग नजर नहीं आई, और यही बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गई है।

Trending Videos
Smriti Mandhana’s First Video After Postponed Wedding Sparks Buzz as Fans Notice Missing Ring
स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल - फोटो : सोशल मीडिया

शादी टलने के बाद पहली पोस्ट

शुक्रवार को शेयर किया गया यह वीडियो एक प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड के साथ पेड पार्टनरशिप का हिस्सा था। भले ही वीडियो में मंधाना पहले जैसे ही कॉन्फिडेंट और खुश नजर आईं, लेकिन फोकस उनकी स्माइल पर नहीं बल्कि उंगली में रिंग की गैरमौजूदगी पर रहा। फैंस कमेंट बॉक्स में लगातार लिख रहे हैं- रिंग कहां गई? क्या सबकुछ ठीक है? हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो सगाई और शादी पोस्टपोन होने से पहले शूट किया गया था या बाद में।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Smriti Mandhana’s First Video After Postponed Wedding Sparks Buzz as Fans Notice Missing Ring
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल - फोटो : palash_muchhal@instagram

क्यों टली थी शादी?

स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन अचानक परिस्थितियों ने योजना बदल दी। शादी के दिन मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके अगले ही दिन पलाश भी बीमार हो गए। दोनों को अब अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक शादी की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

Smriti Mandhana’s First Video After Postponed Wedding Sparks Buzz as Fans Notice Missing Ring
स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल - फोटो : palash muchchal (instagram)

सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म

दिलचस्प बात यह है कि शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दी हैं। इससे कयास और तेज हो गए कि क्या केवल शादी टली है या फिर कुछ और बदल गया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है।  हालात तब और जटिल हो गए जब इंटरनेट पर पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे। हालांकि न ही स्मृति और न ही पलाश ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। शादी टलने के कुछ दिन बाद पलाश मुछाल वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे। यहां वो मास्क लगाए हुए भक्तों के बीच बैठे दिखाई दिए। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे पलाश के मानसिक शांति की तलाश का संकेत माना।

विज्ञापन
Smriti Mandhana’s First Video After Postponed Wedding Sparks Buzz as Fans Notice Missing Ring
पलक और पलाश-स्मृति मंधाना - फोटो : एक्स

पलक मुछाल ने दी प्रतिक्रिया

इसी विवाद के बीच पहली बार पलाश की बहन और गायिका पलक मुछाल ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा, 'हम बस यही सोचते हैं कि जितना हो सके पॉजिटिव रहें और लोगों तक भी वही एनर्जी पहुंचाएं।' यह बयान उस समय सामने आया है जब स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल दोनों ही पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं और सोशल मीडिया पर सिर्फ 'बुरी नजर न लगने' वाली इमोजी लगाकर अपनी स्थिति का हल्का संकेत दिया है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)


 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed