सब्सक्राइब करें

IND vs SA 3rd ODI: कोहली के लगातार दो शतकों के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह, तीसरे वनडे के टिकट मिनटों में बिके

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तान Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Dec 2025 04:29 PM IST
सार

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और उनके फॉर्म ने सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि टिकट बिक्री को भी आग लगा दी है। विशाखापत्तनम का मैच पूरी तरह सोल्ड आउट है और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सिर्फ एक चीज पर होंगी- क्या किंग कोहली एक और शतक लगाएंगे?

विज्ञापन
After Virat Kohli’s back-to-back centuries, 3rd ODI tickets sell out in minutes
विराट कोहली - फोटो : PTI
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म सिर्फ बोलता ही नहीं, बल्कि टिकट काउंटर पर भी असर दिखाता है। मौजूदा भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में कोहली की लगातार दो शतक लगाने के बाद विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए।


कोहली ने पहले मैच में 120 गेंदों पर 135 रन की शानदार पारी खेली थी और फिर दूसरे वनडे में 93 गेंदों पर 102 रन बनाकर अपने आलोचकों और विरोधियों को जवाब दे दिया। उनकी इस शानदार वापसी ने न सिर्फ टीम को मजबूती दी है, बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस में एक बार फिर वही पुराना उत्साह जगा दिया है कि किंग इज बैक!
Trending Videos
After Virat Kohli’s back-to-back centuries, 3rd ODI tickets sell out in minutes
विराट कोहली - फोटो : PTI
टिकट बिक्री पहले धीमी, फिर मिनटों में सोल्ड आउट
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के मुताबिक, टिकट बिक्री की शुरुआत 28 नवंबर को हुई थी, लेकिन शुरुआत में प्रतिक्रिया सामान्य थी। हालांकि, जैसे ही कोहली ने रांची में शतक जमाया, टिकट प्लेटफॉर्म पर फैंस की लाइनें टूट पड़ीं। एसीए मीडिया और ऑपरेशंस टीम के सदस्य वाई. वेंकटेश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'पहला फेज धीमा था, लेकिन दूसरे और तीसरे फेज में टिकट कुछ ही मिनटों में गायब हो गए।' यह स्थिति दर्शाती है कि भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, भावनाओं का त्योहार है और विराट कोहली इस त्योहार की धड़कन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
After Virat Kohli’s back-to-back centuries, 3rd ODI tickets sell out in minutes
विराट कोहली - फोटो : PTI
टिकटों की कीमत से भी नहीं रुके फैंस
टिकटों की कीमतें 1200 से 18,000 रुपये के बीच थीं, लेकिन कीमतों ने फैंस के जुनून को बिल्कुल नहीं रोका। जैसे ही बिक्री शुरू हुई, हजारों फैंस वेबसाइट पर एक साथ लॉगिन करते दिखे और कुछ ही मिनटों में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए।
After Virat Kohli’s back-to-back centuries, 3rd ODI tickets sell out in minutes
विराट कोहली - फोटो : PTI
विशाखापत्तनम में कोहली का रिकॉर्ड शानदार
फैंस के उत्साह की बड़ी वजह कोहली का विशाखापत्तनम में धांसू रिकॉर्ड भी है। यहां खेले गए सात वनडे मैचों में उनका औसत 97.83 है। साथ ही उन्होंने यहां तीन शतक, एक बार 99 और एक बार 65 रन की पारी खेली है। ऐसा रिकॉर्ड फैंस को उम्मीद देता है कि शायद कोहली एक और धमाका करने वाले हैं और वह भी सीरीज के निर्णायक मुकाबले में।
विज्ञापन
After Virat Kohli’s back-to-back centuries, 3rd ODI tickets sell out in minutes
विराट कोहली - फोटो : PTI
सीरीज स्कोर 1-1, तीसरा मैच होगा निर्णायक
पहले वनडे में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की। इसलिए तीसरा मुकाबला सिर्फ मैच नहीं, बल्कि सीरीज का फैसला करने वाला एक बड़ा मुकाबला है और स्पॉटलाइट में सिर्फ एक नाम है- विराट कोहली।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed