सब्सक्राइब करें

Shikhar Dhawan Birthday: डेब्यू टेस्ट में शतक से 100वें वनडे में सैकड़े तक...शिखर धवन के सात दमदार रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 05 Dec 2025 12:45 PM IST
सार

Shikhar Dhawan Cricket Records : पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन आज 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम उनकी उपलब्धियों से आपको रूबरू करा रहे हैं। यहां उनके रिकॉर्ड्स पर चर्चा की गई है...

विज्ञापन
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
शिखर धवन - फोटो : ANI
गुजरे वक्त में भारत को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दमदार शुरुआत दिलाने वाले शिखर धवन आज 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 दिसंबर, 1985 को दिल्ली में जन्मे शिखर भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड्स आज भी कायम हैं। यहां हम उनकी बेहतरीन उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं...
Trending Videos
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
शिखर धवन - फोटो : ICC
डेब्यू टेस्ट में शतक
14 मार्च, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे शिखर धवन ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 187 रनों की दमदार पारी खेलकर रिकॉर्ड्स बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। धवन भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बने। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
शिखर धवन - फोटो : ANI
टेस्ट मैच की एक पारी में शून्य पर आउट हुए फिर शतक जड़ा
अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर धवन 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा था और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। वह एक मैच में शून्य पर आउट होने और शतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बने।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
शिखर धवन - फोटो : ANI
100वें वनडे में शतक
वनडे में रोहित शर्मा के साथ कभी भारत को दमदार शुरुआत दिलाने वाले धवन ने अपने करियर में कुल 167 मुकाबले (वनडे) खेले। इनमें उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम इस प्रारूप में बड़ी उपलब्धि दर्ज है। उन्होंने अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ा था। धवन ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने 10 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में किया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ने 109 रनों की पारी खेली थी।
विज्ञापन
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
शिखर धवन - फोटो : ANI
वनडे में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 का शिकार होने वाले सातवें बल्लेबाज धवन
जब कोई बल्लेबाज 90 का आंकड़ा छू लेता है तो उसकी नजरें शतक पर होती हैं। कई बार उसकी गलतियों की वजह से वह अपने सैकड़े से चूक जाता है। ऐसा धवन के साथ वनडे में सात बार हुआ। वह सात दफा नर्वस 90 का शिकार हुए। जिन बल्लेबाजों के साथ इस प्रारूप में ऐसा हुआ है, उनकी लिस्ट में धवन सातवें नंबर पर हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed