सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Nandre Burger and Tony De Zorzi have gone for scans after limping off during 2nd ODI

IND vs SA: आखिरी वनडे से पहले द. अफ्रीका को लग सकता है झटका, ये दो खिलाड़ी चोट के कारण हो सकते हैं टीम से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 05 Dec 2025 01:27 PM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दो किलाड़ी चोटिल हो गए हैं। टीम प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि निर्णायक मुकाबले में उनकी उपलब्धता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।

विज्ञापन
IND vs SA: Nandre Burger and Tony De Zorzi have gone for scans after limping off during 2nd ODI
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी और तेंज गेंदबाज नांद्रे बर्गर रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। दोनों को पैर में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। अब दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि बर्गर और जॉर्जी को स्कैनिंग के लिए भेजा गया है। निर्णायक मुकाबले में उनकी उपलब्धता मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।
Trending Videos

निर्णायक मैच से पहले बर्गर और जॉर्जी चोटिल
निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी के पैर में चोट लगी है। रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान जब बर्गर अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे, तभी उन्हें दो बार अपने रनअप के लिए रुकना पड़ा था। उन्हें दाएं पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान टोनी डी जॉर्जी के साथ हुआ। उन्हें भी दाएं पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA ODI: निर्णायक मुकाबले के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं विशाखापत्तनम, शनिवार को होगी टक्कर

1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल एक-एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुरुवार को विशाखापत्तनम पहुंच चुकीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed