सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA : Ravichandran Ashwin urged team management to provide Washington Sundar with proper role clarity

IND vs SA ODI: सुंदर के समर्थन में आए अश्विन, बोले- वाशिंगटन की टीम में भूमिका को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 05 Dec 2025 03:35 PM IST
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर के समर्थन में आवाज उठाई है। उनका मानना है कि सुंदर की टीम में भूमिका को स्पष्ट होनी चाहिए।

विज्ञापन
IND vs SA : Ravichandran Ashwin urged team management to provide Washington Sundar with proper role clarity
अश्विन-सुंदर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को वाशिंगटन सुंदर की टीम में भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो यह ऑलराउंडर इसी गफलत में रहेगा कि आखिर उसकी भूमिका क्या है।
Trending Videos

अश्विन ने कहा कि वाशिंगटन को गेंदबाजी ऑलराउंडर माना जाना चाहिए और उन्हें पूरे ओवर दिए जाने चाहिए जिससे बल्लेबाजी में भी उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: आखिरी वनडे से पहले द. अफ्रीका को लग सकता है झटका, ये दो खिलाड़ी चोट के कारण हो सकते हैं टीम से बाहर
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले दो मुकाबलों में सिर्फ सात ओवर की गेंदबाजी
26 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में केवल सात ओवर फेंके और अभी तक उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'एक बार जब आपने वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में रखने का फैसला कर लिया, तो आपको उनकी भूमिका एक गेंदबाज के रूप में देखनी होगी जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। आपको उन्हें उनके कोटे के सारे ओवर करवाने होंगे।'

अश्विन ने किया सुंदर का समर्थन
उन्होंने आगे कहा, 'लगातार गेंदबाजी करने पर ही उनकी (वाशिंगटन) मानसिकता एक ऐसे गेंदबाज की होगी जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। अगर वह सिर्फ बल्लेबाजी और कुछ ओवर गेंदबाजी करेगा तो वह यही सोचता रहेगा कि आखिर टीम में उसकी भूमिका क्या है। उसे इस स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए और टीम को उसकी उचित भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।'

नीतीश रेड्डी पर भी की बात
भारत दूसरे वनडे में 358 रन का बचाव करने में नाकाम रहा और दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज बराबर कर ली। पहले वनडे में भारत ने 348 रन बनाए थे और यह मैच 17 रन से जीता था। अश्विन का मानना है कि हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को एक अदद फिनिशर की कमी खल रही है। अश्विन ने कहा, 'भारत ने पहले दोनों वनडे में भी बल्लेबाजी से अच्छा फिनिश नहीं किया। हमारे पास हार्दिक पंड्या जैसा फिनिशर नहीं है, तो नीतीश कुमार रेड्डी जैसा बल्लेबाज क्यों नहीं खेला।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed